Axis Bank Net Banking Online Registration | एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

हाय दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी का स्वागत है अगर आपके पास भी Axis Bank अकाउंट है तो आप Axis Bank Net Banking Online Registration करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है | आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है | एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों कई तरह की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विज उपलब्ध करवा रहा है जिससे की ग्राहकों बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत ना हो और वह बैंकिंग से सबधित कई तरह की सुविधा ऑनलाइन ही पूरी कर सके |

आज के इस लेख में हम आपको Axis Bank Net Banking Registration का पूरा प्रोसेस विस्तार से बताने वाले है कृपया आपको इस लेख को सुरु से लेकर अंत तक पढ़े |

इसे भी पढ़े :   केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Axis Bank Net Banking Registration Overview :-

लेख का नाम Axis Bank Net Banking Online Registration
 उदेश बैंकिंग से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
लाभ एक्सिस बैंक के ग्राहक
प्रोसेस ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.axisbank .com

Axis Bank Net Banking Registration Benefits :-

इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के क्या लाभ है ?

  • जैसे की आप मनी ट्रासफर कर सकते है |
  • आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते है |
  • अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है |
  • ATM कार्ड के लिए आवेदन कर कर सकते है|
  • तत्काल में FD और RD बना सकते है |
  • उपयोगित बिल और बिमा प्रिमियम के लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते है |

Axis Bank Net Banking Documents Required :-

अगर आप Axis Bank Net Banking Online Registration करते समय आप के निचे गए दस्तावेज होने जरूरी है

Customer ID
Debit card number, ATM PIN, OTP.
Registered Mobile Number OTP
Registered E-mail ID
Pan Card

यदि आप के डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आसानी से आपना नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है तो चलिए Axis Bank Net Banking Online Registration कैसे करते है इसका पूरा प्रोसेस Step By Step समझते है |

Axis Bank Net Banking Online Registration | एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अगर आप Axis Bank Net Banking Online Registration कर चाहते है तो इसके लिए आप निचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करे :-

सबसे पहले आपको Axis Bank के Official Website पर जाना है |
 इस के बाद आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करने बाद आपके सामने  रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
अगर आप First Time User है ? तो आपको Register Here क्लिक कर देना है |
जैसे ही आप क्लिक करते हो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिस में आपको Customer ID भरना है और Proceed पर क्लिक करना है
नेक्स्ट पेज आने के बाद आपको बोलेगा की OTP के माध्यम से Verify करने के लिए यहाँ पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगे पहला है Mobile + Email OTP दूसरा है Debit Card Details 
यहाँ पर आप मोबाइल +ईमेल को चुनते है तो आपके लिए काफी आसान है |
उसके बाद आपको आपना Date Of Birth और PAN Number भरना है | प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करना है |
जैसे ही आपने Proceed ऑप्शन पर क्लिक करते हो आप के सामने OTP Verification के दो ऑप्शन दिखायेगा आप के  मोबाइल नंबर लास्ट 4 नंबर और आप का ई-मेल ID वेरीफाई करे Ok पर क्लिक करे |
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एक OTP आएगा उसे भर कर Submit पर क्लिक करना है |
OTP सबमिट करने के बाद यहा पर आपको Password Create करना है |
जैसे ही आप Confirm बटन पर क्लिक करते है तो आपका नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन सक्सेस फूली हो चुका है |

सारांश :- Axis Bank Net Banking Online Registration

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Axis Bank Net Banking Online Registration कैसे करते है इस के बारे में विस्तार में बताया है उम्मीद है की यह जानकरी आपको पसंद आई होगी कृपया इस लेख को आपने दोस्तों के साथ Social Media शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है | इस लेख शुरू से लेकर अंत तक पढ़े के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद |

FAQ :-Axis Bank Net Banking Online Registration

Q 1 ) एक्सिस बैंक की कस्टमर आईडी कैसे पता करे ?

  • आपकी कस्टमर आईडी वेलकम लेटर और चेक बुक पर लिखा होता है जो खाता खोलने के बाद आपको भेजा जाता है |
  • सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Message Box ओपन करने के बाद आपको टाइप करना है की CUSTIDCC आपके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के लास्ट के फोर डिजिट आपको इस 56161600 नंबर पर भेजना है कुछी समय में बैंक की तरफ से मैसेज रिसीव होगा जिसमे आपका कस्टमर आईडी लिखा होगा |

Q 2 ) एक्सिस बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करे ?

सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आपको Login पर क्लिक करना आपके सामने ऑप्शन देखने को मिल जाएगा Register Here पर क्लिक करे जैसे ही आप क्लिक करते हो तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा यहा पर Customer ID डालना है और प्रोसीड पर क्लिक करे उसके बाद OTP के माध्यम से Verify करने के लिए यहाँ पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगे पहला है Mobile +Email OTP दूसरा है Debit Card Details कर देना है उसके बाद आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना है और सबमिट करना है आप का नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन Successfully हो चुका है |

0Shares

Leave a Comment