Best Money Saving Tips : पैसे हाथ में रुकता नहीं ? अपनाएं ये 8 तरीके -अब होगी बचत ही बचत

दोस्तों आज हम Best Money Saving Tips हिंदी में बताने वाले है | इस लेख में बताएगे की Paise Save Kaise Kare जो की आम क्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है |अगर आप स्मार्ट तरीके से पैसे बचाना चाहते है तो इन टिप्स को फॉलो करना है | जब भी पैसो की बात आती है तो अधिकतर लोगो मन में सवाल है |

की सैलरी आने से पहले तय है उसके जाने के सारे रास्ते है | घर का रेंट बिजली का बिल, EMI और बाकि कुछ बचे खर्चे सब कुछ निपटाने के बाद हमारे हिस्से में बस एक उम्मीद बचती है | चलो इस महीने ना सही अगले महीने कुछ अपने लिए भी लुगा | लेकिन फिर भी पैसो  की बचत कर पाना उनके लिए सभव नही हो पाता है | इस लेख के माध्यम स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है |

Best Money Saving Tips 2024 | बेस्ट मनी सेविंग टिप्स

 Monthly बजट बनाए :

monthly budget banaye

आप एक डायरी तयार करे उस में 12 महीने के नाम लिखे और अपने महीने के खर्चों के हिसाब से Monthly बजट बनाए | आप एक महीने में कितना खर्चा करते है उस Diary में लिखे इस से आपको पता चलेगा की आप एक महीने में कितना खर्चा करते है | और महीने के लास्ट में कितना खर्चा किया और कितना सेव किया हमे पता चलता है | बाकि का पैसा बैंक अकाउंट में जमा करे |

फ़ालतू खर्चों को करे Bye Bye

आपको सबसे पहले ये समझना होगा की कौन सा खर्चा आपके लिए जरूरी है और कौन सा फ़ालतू जैसे की ( आप कई पर घुमने जाते है तो शौपिंग करते आपको अच्छा लगा तो आप खरीद लेते है आप ये विचार नहीं करते हमे ये चाहिए या नही बस खरीद लेते है )ऐसी कई सारे खर्च होते है जो हम बस यू ही कर देते है इसलिए आपको अपने फ़ालतू के खर्चो को करे बंद |

साइट इनकम भी जरूरी है

बचत करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की आप के पास कमाई के जरिये भी होने चाहिए ताकि आप ज्यादा पैसा सेव कर सके | अगर आपके पास खाली समय है तो घर बैठे पैसे कमा सकते है  इसे आपकी साइट इनकम भी हो जाएगी |

उधार लेते समय सोच विचार जरुर करे

अक्सर लोग जरूरी प्रयोजनों को ध्यान में रखते हुए उधार लेते है |अगर आप भी किसी काम को लेकर उधार लेने जा रहे है ऐसे में आपको उधार लेते समय सोच विचार जरुर करना चाहिए उधार लेते वक़्त आपको विभिन्न उधारदाताओ के बारे में अच्छी जानकरी और बिज तुलना जरुर करनी चाहिए | इससे आपको एक अच्छी Deal का चलन करते समय काफी सहायता मिलेगी |

बचत लक्ष्य निर्धारित करे

पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप यह कल्पना करे की आप किस लिए बजत कर रहे है |यदि आपको प्रोत्साहन की आवश्यकता है तो बचत करना आसान बनाने के लिए समय सीमा के साथ -साथ बचत लक्ष्य भी निर्धारित करे | जैसे कीआपने घर खरीदिए 20% Down Payment के साथ चार साल में अब आपके पास एक लक्ष्य है आप जानते है की अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए आपको हर महीने कितना बचत करना होगा क्षेत्र के बचत Calculator का उपयोग करे अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए |

Emergency Fund बनाए

आप आपनी कमाई का एक हिसा इमरजेंसी फंड बनाए ताकि जरूरत पड़ने पर आप इस फंड का इस्तेमाल कर सके | और हर वक्ती का बुरा समय किसी ना किसी दिन आता है उसे निपटने के लिए आपके पास Emergency Fund होना जरूरी है |इस के लिए आपको अलग से बचत करना बहुत जरूरी है ताकि जरूरत पड़ने पर आपको किसी से उधार या व्याज पर पैसे ना लेने पड़े इसलिए हमेशा इमरजेंसी फंड जरुर बनाए |

निवेश करे

निवेश करते समय आपको कंपनी करे बारे में जानकारी होनी जरुरी है ताकि आप जिस भी कंपनी निवेश करगे वो भरोसमंद हो |और उस में कम रिक्स ज्यादा पैसा मिले | अगर आपने सही जगह किया निवेश तो आपको बहुत फायदा होगा इस से आपको भविष्य में आपकी अच्छी सेविंग हो साथ -साथ भविष्य में बड़ा फायदा भी मिल सकता है |

हानिकारक  सेवन बंद करे

इसे छोड़ना निश्चित रूप से आसान नही है यदि आप ड्रिक ,सिगरेट ,गुटका ,विमल ,या किसी का सेवन करते है तो आप महीने में 25000 राशि खर्च करते होगे जिसे छोड़ने पर आप बचत रूप में प्राप्त कर सकते है |

सारांश :-Best Money Saving Tips

आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की Best Money Saving Tips के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आप कम सैलरी में पैसे कैसे बचा सकते है |आपके मन में कोई Money Saving Related सवाल है तो Comment Box पूछ सकते है | अगर आप को यह लेख पसंद आया होगा तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे | हमारा पोस्ट पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद 

FAQ :- Best Money Saving Tips

Q1 – पैसे बचाने  का सबसे बढ़िया तरीका क्या है ?

पैसे बचाने के कुछ बेहतरीन तरीके निम्नलिखित है :

  1. Monthly बजट बनाए
  2. फ़ालतू खर्चों को करे Bye Bye
  3. साइट इनकम भी जरूरी है
  4. निवेश हो सही
  5. शॉपिंग करते समय रहे सतर्क
  6. पब्लिक ट्रासपोर्ट का इस्तेमाल
  7. घर का खाना खाने की आदत डाले
  8. कर्ज से दूर रहे
  9. बचत लक्ष्य निर्धारित करे

Q2  -हाथ में पैसा नहीं रुकता है तो क्या करे ?

हर व्यक्ति के लिए नियमित खर्चों को भी सिमित करना जरूरी है :

  1. फ़ालतू खर्च से दूर रहे
  2. मनोरजन से जुड़े खर्च को कम कर सकते है
  3. लाइफ स्टाइल से जुड़े खर्च पर हो लगाम
  4. बाहर का फ़ास्ट फ़ूड खाने का खर्च कम करे

Q3 – पैसा कैसे बचा जा सकता है ?

पैसे बचा सकते है :

  1.  पुरे महीने का बचत प्लान बनाए महीने में किसी जीज पर खर्चा करना है कितना बचना है इसे फ़ालतू खर्चों से बजे रहगे |
  2. बैंक में RD अकाउंट बनाए ऐसा करने से हर महीने में कुछ पैसे बचा सकते है साथ ही आपको व्याज भी मिलेगा |
  3. शौपिंग पर जाते समय एक लिस्ट तैयार करे और उसका पालन करे ऐसा करने से आप वही चीज खरीद लेगे जो काम की होगी और फ़ालतू खर्चों से बचे रहगे |
  4. अगर आपको बाहर फ़ास्ट फ़ूड खाने की आद को कम करना होगा जिसे आपके पैसे बजे रहगे |

ऐसे बहुत से तरीके है जिसे आप पैसे बचा सकते है |

Q4 – बचत के क्या फायदे है ?

बचत करने के कई फायदे है जिनमे से कुछ प्रमुख है :

  1. लाइफ में बचत करने से बहुत फायदा होता है पैसा फ़ालतू में बर्बाद नही करना चाहिए पैसा बचना से मुसीबत के समय वही पैसा काम आता है
  2.  आप भविष्य के लिए पैसा बचाकर आवश्यकताओं का सामना करने के लिए तैयार रह सकते है | जैसे की बच्चो की शिक्षा ,रिटायरमेंट ,या आपातकालीन खर्चो के लिए |
  3. आप अपनी बचत को बेहतर रिटर्न के लिए निवेश कर सकते है यह आपके भविष्य के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत बन सकता है |
  4. जब आपके पास बचत होती है तो आप अधिक संसाधनों का संचयन कर सकते है और अपनी आय बढ़ा सकते है |
  5. बचत करने की आदत वाले लोगो को जिम्मेदार ,गंभीर ,और नियोजन शील के रूप में देखा जाता है |
  6. बचत से आप वित्तीय रूप से सुरक्षित महसूस करते है और आपात स्थितियो से बेहतर तरीके से निपट सकते है |
  7. अचानक आने वाले खर्चों के लिए लोन नही लेना पड़ेगा |

ये बचत करने के मुख्य फायदे है इस से आपको भविष्य के तैयार रहने में मदद मिलती है |

0Shares

Leave a Comment