हाय दोस्तों आज जानेगे की ICICI Bank Online Khata Kaise Khole हिंदी में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है अगर आप भी आपना बचत खाता आईसीआईसीआई (ICICI ) बैंक में ऑनलाइन खोलना चाहते है तो इस लेख सुरु से लेकर अंतक जरुर पढ़े |
आईसीआईसीआई बैंक में सेविंग खाता ऑनलाइन खोलने के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरुरी है |आप आसानीसे खाता खोल सकते है और उसका लाभ उठा सकते है इस बैंक में आपको बेस्ट फ़ीचर मिलते है जो की दुसरो बैंको में नही मिलते है जैसे की आप FD पर बिना किसी इनकम प्रूफ दिखाई FD Account बना सकते है आप ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करा सकते है तो चलिए यहा सरल तरीके से जानते है की आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले ?
इसे भी पढ़े – बैंक ऑफ़ बडौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोले |
ICICI Bank Online Khata Kaise Khole – Overview
आर्टिकल का नाम | ICICI Bank Online Khata Kaise Khole |
बैंक का नाम | आईसीआईसीआई (ICICI ) बैंक |
उद्देश्य | नेट बैंकिंग से जुड़ी जानकरी ऑनलाइन प्रदान करा |
आवेदन | All India |
प्रोसेस | ऑनलाइन |
Nature Of Account | जीरो बैलेंस अकाउंट |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
इसे भी पढ़े : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन खाता कैसे खोलें |
आईसीआईसीआई ( ICICI ) बैंक में बचत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज |
- Identity Proof – पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड ,आधार कार्ड
- Address Proof – राशन कार्ड ,लाइट बिल , पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड ,आधार कार्ड वाटर बिल ,अदि .
- Pan Card – पैन कार्ड नही है तो आपको फ्रॉम १६ भरकर जमा करवाना पड़ेगा
- 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
आईसीआईसीआई बैंक ऑनलाइन खाता कैसे खोले | ICICI Bank Online Khata Kaise Khole 2024
आईसीआईसीआई ( ICICI ) बैंक में ऑनलाइन खाता खोले के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है | इसके साथ ही आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना भी जरूरी है क्योकी OTP के द्वारा आधार वेरिफिकेशन किया जायेगा | अकाउंट खोलने की प्रोसेस को हमने Step By Step बताया है | सबसे पहले सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ लीजिए उसके बाद ही अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस को सुरु करे |
स्टेप 1 . आईसीआईसीआई की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे | ICICI Ki Official Website Ko Open Kare
आईसीआईसीआई (ICICI ) बैंक में ऑनलाइन खाता ओपन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है यहाँ हमने इसका डायरेक्ट लिक्क यहाँ दे दिया है जिससे आप सीधे उस पेज को ओपन कर सकते है –Mine Seving Account
स्टेप 2 . अप्लाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करे | Apply Now Option Par Click Kare
वेबसाइट खुल जाने पर के बाद स्क्रीन पर अलग -अलग ऑप्शन दिखाई देगे यहाँ आपको Mine Seving Account ऑप्शन में Apply Now बटन पर क्लिक करना है |
स्टेप 3 . मोबाइल नंबर ,ई-मेल आयडी एवं पैन कार्ड नंबर भरे | Mobile Number ,E-mail ID और Pan Card Number Bhare
अब आपको सबसे पहले यहा पर अपना मोबाइल नंबर ,एक ईमेल आईडी और पैन कार्ड नंबर डालना होगा | मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में आपके खाते से सम्बंधित नोटिफिकेशन आएगा |इस लिए इसे सही से भरे इसके बाद Continue ऑप्शन को सेलेक्ट करे अब आपको पैन कार्ड नंबर वेरीफई हो जायेगा |यहा आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को भरकर कंटिन्यू कर दे |
स्टेप 4 . आधार कार्ड नंबर भरे | Aadhaar Card Number Bhare
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा |आधार कार्ड नंबर डालकर प्रोसीड ऑप्शन को सेलेक्ट करे अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसमें एक OTP प्राप्त होगा उसे यहा निर्धारित बॉक्स में भर कर कंटिन्यू कर दे |
स्टेप 5 . व्यक्तिगत जानकारी भरे | Vyaktigat Jankari Bhare
अब आपको आपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी है | जैसे की आप मैरिड है या सिगल है | आपका व्यवसाय क्या है उसे सेलेक्ट कर लेना है |आपको सैलरी मिलती है या आपका बिजनेश किस टाइप का है | इसके बाद सोर्स ऑफ़ इनकम सेलेक्ट करे | अब आपनी शैक्षणिक योग्यता जैसे आप अड़र ग्रेजुएशन पोस्ट सेलेक्ट करे |यहा दिए गए सभी डिटेल को सेलेक्ट करने बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करे |
स्टेप 6 . नॉमिनी सेलेक्ट करे | Nominee Select Kare
बैंक खाता में नॉमिनी होना जरूरी है | जैसे ये ऑप्शन भी है अगर आप नॉमिनी add नहीं करना चाहते तो आगे बढ़े जाए |लेकिन अगर आपको नॉमिनी add करना है तो आप यहा जिसको भी नॉमिनी बनना चाहते है उस पर क्लीक करेगे जैसे की फादर को नॉमिनी बनाना है तो आप इस पर क्लीक करे इसके बाद यहा पर फादर का Date Of Birth डाले | इसके बाद यहा मदर नाम डालेगे और कंटिन्यू ऑप्शन को सेलेक्ट करे |
स्टेप 7 . अपना एड्रेस सेलेक्ट करे | Apna Address Select Kare
अब आपको यहा पर कम्युनिकेशन एड्रेस डालना होगा |जहा पर भी आपको अपना डेबिट कार्ड और चेक बुक को मगाना है इस मे आप यहा पर जो भी एड्रेस डालेगे उसी एड्रेस पर आपका डेबिट कार्ड और चेक बुक सेंड किया जायेगा |इसके अलावा यहा पर आप Place Of Birth डालेगे की आप पैदाइश कहा हुई थी और इसके बाद कंटिन्यू ऑप्शन को सेलेक्ट करे |अब आपके सामने आपकी पूरी detetil आ जाएगी | जिस detetil को आप Edit करना चाहते है उसे आप पेसील आइकन पर क्लीक करके सुधार कर सकते है |अगर आपको सब कुछ सही है तो आप यहा Continue ऑप्शन को सेलेक्ट करे |
स्टेप 8 .टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करे | Terms & Conditions Accept Kare
सभी डिटेल भरने के बाद अगले स्टेप में टर्म्स एंड कंडीशन पेज आएगा | इसमे आपके खाता खोलने की सभी नियम लिखे होगे आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है | इसके बाद यहा दिए गए चेक मार्क को लगाकर इसे एक्सेप्ट करे |इसके बाद आपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर OTP आएगा इसे ध्यान से भरे और कंटिन्यू करे |
स्टेप 9 . अकाउंट में पैसा जमा करे | Account Me Paisa Jama Kare
अगले स्टेप में आपके सामने पैसा जमा करने का ऑप्शन आएगा | आप चाहे तो आपने अकाउंट में 5000 रूपये से लेकर 50.000 रूपये तक जमा कर सकते है |ये ऑप्शन है आपको जमा करना जरूरी नही| क्योकी ये ICICI का जीरो बैलेंस खाता है इसलिए यहाँ पर स्किप बटन पर क्लिक कर दे |
स्टेप 10. विडियो KYC करे | Video KYC Kare
जैसे ही स्टेप 8 में स्किप बटन पर क्लीक करगे कुछ सयम बाद आपका ICICI खाता ओपन हो जायेगा अब अपने खाता को बिना कोई अवरोध के चलाने के लिए आपको KYC करना होता है | इसके लिए विडियो KYC ऑप्शन पर आप क्लीक करे इसमे आपको आपना Pan Card व Aadhaar Card दिखना होगा और ब्लाक पेज पर signature करके दिखाने होगे इस तरह आप का फुल KYC ऑनलाइन ही कम्पलीट हो जायेगा ये बहुत आसान है |आप जिस तरह विडियो कॉल करते है ठीक उसी तरह ये KYC भी विडियो कॉल में पूरी हो जायेगा |
स्टेप 11. इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करे | Internet Banking Activete Kare
अकाउंट खुलने के बाद आपको कस्टमर आईडी प्राप्त होगा उसके द्वारा आप का ऑनलाइन बैंकिग एक्टिवेट कर सकते है | इसीलिए पहले www.icicibank.com को ओपन करना है | उसके बाद उपर Login बटन पर क्लीक करे इसके बाद Get User ID ऑप्शन को सेलेक्ट करे यहा पर आपको User Id डालना होगा यानि की कस्टमर आईडी दाल दो | इसके बाद यहा पर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेगे और कंटिन्यू पर क्लीक करे |
अगले स्टेप में आपको password सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा |यहा आपको 8 अंक से अधिक कोई स्ट्रोंग password सेलेक्ट कर देना है अब आपका पासवर्ड जनरेट हो जायेगा अब हमे Login करना है | इसके लिए फिर से ICICI बैंक की Login पेज आइये और आपना UserName और Password से लॉग इन करे लॉगइन होने के बाद आपका इन्टरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जायेगा |अब आप ऑनलाइन सेवा ओं का उपयोग कर सकते है |
सारांश :-ICICI Bank Online Khata Kaise Khole
ICICI Bank Online Khata Kaise Khole इसकी पूरी जानकारी हमने यहा पर स्टेप बाय स्टेप बताया है |अब आप घर बैठे 5 मिनिट में आपना खाता खोल सकते है | आपने आधार कार्ड वेरिफिकेशन के द्वारा जीरो बैलेंस खाता ओपन कर सकते है अगर इस में आपको किसी तरह की परेशनी आये या इस से सम्बधित आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है अगर हमारा लेख पढ़कर अछा लगा तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करे |