मनी व्यू से कैसे मिलेगा लोन जाने सिर्फ 10 मिनट में | Money View App Personal Loan

हाय दोस्तों इस आर्टिकल में आपका स्वागत है अगर आप लोन लेने का सोच रहे है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है आज हम आपको Money View App Personal Loan  कैसे ले सकते है उस के बारे में बताने वाले है मनी व्यू ऐसा एप्लीकेशन है जो जरूरत लोगो को लोन देता है आप मनी व्यू एप्प की मदद से आप 5000 से लेकर 10 लाख तक का लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ये डीफेंड करता है आपके CIBIL Score पर किसी का कम भी हो सकता है किसी का ज्यादा भी हो सकता है |

 Money View Loan Apply करने से लेकर आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफ़र करने तक संपूर्ण जानकारी बताने वाले है बस आपको स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक पढ़ना है  |

इसे भी पढ़े : Google Pay पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे 

Money View App Personal Loan – Overview

आर्टिकल का नाम Money View App Personal Loan
App का नाम Money View
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
ब्याज दर प्रति माह 1.33%
लोन राशि ₹ 5 हजार से लेकर 10 लाख तक
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक हियर 

मनी व्यू एप्प क्या है | Money View App Review in Hindi

20 जून 2017 – Money View App को संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल द्वारा भारत में launch किया गया है ये ऐसा एप्लीकेशन है जो जरूरत लोगो को लोन देता है अभी तक इस एप्प को 5Cr+से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप्प के द्वारा 1 करोड़ से आधिक लोग अभी तक लोन के लिए आवेदन कर चुके है इसे देखकर समझ सकते है की करोड़ो लोग इस पर भरोशा करते है

मनी व्यू एप्प डाउनलोड कैसे करे | How To Download Money View App

दोस्तों यह तो आपको पता होगा अगर नही पता है तो आपको बताते है की मनी व्यू एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से Download किया जा सकता है आपको पता है इस एप्प की 4+रेटिंग दी गई है इसके साथ इस एप्प के 5Cr+डाऊनलोड हो चुके है ये एप्प सुरक्षित है आप इस एप्प से लोन अप्लाई कर सकते है और उसके अलावा आप वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है

मनी व्यू एप्प पर्सनल लोन पात्रता |Money View App Personal Loan Eligibility

आप भारत के नागरिक होने चाहिए
उम्र 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
आप सैलरी पाने वाले व्यक्ति है ( Salaried Person ) या खुदका कोई व्यापार करने वाले व्यक्ति ( Self Employed Person )होना चाहिए |
अगर आप एक सैलरी पाने वाले व्यक्ति है तो आपकी Salary कम से कम Rs .13500 ₹ रुपए होनी चाहिए
अगर आप स्व रोजगार करते है तो आपकी प्रति माह Rs 15000 ₹ की कमाई हीनी चाहिए
आप का CIBIL Score 650 का होना चाहिए |
लोन लेने वाले व्यक्ति की सैलरी बैंक अकाउंट में आती हो |

मनी व्यू पर्सनल लोन लाभ | Money View App Personal Loan Benefits –

दोस्तों अगर आप Money View App Personal Loan लेते है तो आपको लाभ क्या मिलेगा उसके बारे में निम्नलिखित बता गया है |

मनी व्यू एप्लीकेशन की मदद से आप भारत में कही भी रहकर बिना किसी झंझट के 10 लाख तक का लोन ले सकते है
इस एप्लीकेशन के जरिये आप केवल 2 मिनट के अंदर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
आप अपने लोन के भुकतान के समय 5 साल तक रख सकते है जिसकी वजह से आपको EMI भी कम पड़ता है और भुगतान के लिए आपको अच्छा खासा समय मिल जाता है
इस एप्लीकेशन पर आपको 5000 से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल सकता है
आपकी लोन राशि 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर दिया जाता है
इस एप्लीकेशन पर आपको ब्याज 1.33 % प्रति माह से शुरु होता है

मनी व्यू एप्प से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज |Money View App Personal Loan Documents Required

आईडी प्रूफ :- वोटर आईडी ,आधार कार्ड ,पासपोर्ट , पैन कार्ड आदि अपलोड कर सकते है |
एड्रेस प्रूफ :-  ऐसा कोई भी दस्तावेज जो आपके वर्तमान पते और पिन कोड दर्शाता हो जैसे की आपका आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,टेलीफ़ोन या लाइट बिल ,वोटर आईडी कार्ड या बैंक स्टेटमेंट / पासबुक अपलोड कर सकते है |पिछले दो महीने का बिल या बैंक स्टेटमेंट ही मान्य किया जाता है |
इनकम प्रूफ :- अगर आप सैलरी लेते है तो आपको पिछले तीन माह का बैंक स्टेटमेंट दिखाना होगा

मनी व्यू एप्प से लोन कैसे ले | Money View App Personal Loan

अगर आप मनी व्यू एप्पलीकेशन से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे दी गई स्टेप को फॉलो करना होगा और उसके बाद आप Money View Application से 5000 से लेकर 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है |

सबसे पहले आपको मनी व्यू एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है |
अब आप जैसे ही इस एप्प को ओपन करेगें तो कुछ Permission मांगता है तो उसे आप Allow करे फिर आप को एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Get Start पर क्लिक करे
इस के बाद आप आपनी Email ID और Mobile Number डालना है और Continue पर क्लिक करना है
इस के बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा उसे दर्ज करना है Verify OTP पर क्लिक करना है
अब आप को यहा पर आपनी पर्सनल बेसिक डिटेल देना है ध्यान से यह फॉर्म फिल करना है कोई गलती नही होनी चाहिए इसके बाद Get Offer पर क्लिक करना है
इस के बाद दोस्तों आपको Pan Card का डिटेल देना है जैसे की पैन कार्ड नंबर डेट ऑफ़ बिर्थ और जेंडर सिलेट करना होगा उस के बाद पिन कोड डालना होगा Get Offer पर क्लिक करना है
जैसे ही आप गेट ऑफर पर क्लिक करते है Congratulations का मैसेज आएगा और यहा पर बताया जाएगा की आपको कितने तक का लोन मिल जायगा
कृपया ध्यान दे की : दोस्तों यहाँ पर लोन राशि आपके CIBIL Score पर डिफेंड करता है किसी का कम भी हो सकता है किसी का ज्यादा भी हो सकता है |
दोस्तों आपको जितना लोन अप्रूवल हुआ है उसी के अंदर आप लोन ले सकते है इसके बाद आपको कितने महीने के लिए लोन लेना है उसे सिलेट करना है और Confirm And Proceed पर क्लिक करना है
उस के बाद दोस्तों यहा पर बताया जाता है सिर्फ 4 स्टेप कम्पलीट करके आप लोन राशि आपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है इसके लिए Let’s Go पर क्लिक करना है
इस के बाद आपको आपनी पर्सनल जानकरी दर्ज करना है और Continue पर क्लिक करना है
दोस्तों उसके बाद आपको Work डिटेल देना होगा जहा पर आप जॉब करते है उसी का डिटेल देना है जैसे की कंपनी का नाम , इंडस्ट्री टाइप ,कंपनी एड्रेस ,पिन कोड भरना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है
इस के बाद आपको Verify KYC करना होगा KYC आप दो तरह से कर सकते है आप अपना आधार कार्ड से वेरीफाई कर सकते है और चाहे तो Digi Locker KYC कर सकते है
दोस्तों सबसे इजी होता है आप OTP के थ्रू करे आपको आसानी होगी Paperless (e-KYC ) को सिलेट करे
दोस्तों यहा पर आपना आधार कार्ड नंबर डालेगे और Captcha दर्ज करेगे Send OTP पर क्लिक करेगे
उस के बाद आपके आधार कार्ड से नंबर रजिस्टर है उस पर एक OTP आएगा  Verify OTP पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको 4 डिजिट का कोड बना है कंटिन्यू पर क्लिक करना है ( बाद में काम में आयगा )
इसके बाद आपका आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर है उस दर्ज करना है और Verify Now पर क्लिक करना है
दोस्तों अब आपका KYC Successfully हो चुका है उसके बाद Confirm पर क्लिक करना है |
दोस्तों यहा पर आपको सेल्फी अपलोड करना होगा Take Picture पर क्लिक करना है
जैसे ही सेल्फी अपलोड करते हो Submit Documents क्लिक करना है
इस के बाद आपको आपना बैंक वेरीफाई करना होगा यहा पर अपना बैंक सिलेट करना है
आप आपना बैंक अकाउंट दो तरह से वेरीफाई कर सकते है पहला है नेट बैंक दूसरा है बैंक स्टेटमेंट्स के थ्रू कर सकते है
आपको नेट बैंकिंग के सिलेट करना है यहा पर आपना बैंक अकाउंट को सिलेट करे और यहाँ आपके नेट बैंकिंग यूजर नाम अंड पासवर्ड डालेगे और Next पर क्लिक करगे
आपको बैंक की तरफ से एक OTP आएगा उसे डाल कर सबमिट करेगे और अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा
 बैंक वेरीफाई करने के बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code डालेगे अंड Verify Now पर क्लिक करगे
अब आपका एप्लीकेशन अंडर रिव्यु में चला जाएगा आपने जो  डॉक्यूमेंट अपलोड किए गए है वो ओरिजिनल है ये मनी व्यू कंपनी चेक करता है
इस के बाद आपको इनेबल EMI ऑटो डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के थ्रू कर सकते है  मतलब की आपका मंथली EMI कट होता रहेगा
इस के बाद आपको लोन अग्रीमेंट करेगे उस के बाद आपको अपने फॅमिली का मोबाइल नंबर देना होगा और किसी दोस्त का मोबाइल देगे Add References पर क्लिक करेगे
उसके बाद दोस्तों आपके लोन की सभी डिटेल आगेगा उसे चेक करना है कंटिन्यू पर क्लिक करना है
उसके बाद आपका सभी डिटेल आएगा आप उसे देखेगे अगर सही होता है Sing Agreement पर क्लिक करेगे
जैसे ही सिंग अग्रीमेंट में क्लिक करते है तो आपका लोन Successfully हो गया है

सारांश :-Money View App Personal Loan

आज के इस आर्टिकल में हमनें आप सभी को विस्तार से Money View App Personal Loan कैसे ले इस बारे में संपूर्ण जानकारी बता है इस के साथ हमने मनी व्यू लोन राशि ,ब्याज दर योग्यता ,दस्तावेज लाभ के बारे में भी विस्तार से इस लेख के माध्यम से बताया गया है

उम्मीद है की यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स पूछ सकते है इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक पढ़े के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद .

FAQ :-Money View App Personal Loan

1 . मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के क्या तरीके है ?

मनी व्यू से पर्सनल लोन के लिए आपके पास दो तरीके मौजूद है सबसे पहले तरीका है की आप ” Money View App” से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और दूसरा है आप मनी व्यू की “Official Website” पर जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |

2. कितने समय में मनी व्यू लोन मिल जाता है ?

दोस्तों आपका लोन अप्रूवल होने के बाद कस्टमर को 24 घंटो के अंदर लोन राशि सीधा उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है |

3 . लोन चुकाने का कितना समय मिलता है ?

आप अपनी एलिजिबिलिटी के मुताबित लोन चुकाने के लिए 3 महीनों से लेकर 60 महीनों के बिज का समय मिल जाता है |

4. मनी व्यू लोन एप्प पर कितना ब्याज लगेगा ?

आपको यह पता होना चाहिए की जो लोन हम ले रहे है उस पर कितना ब्याज लगेगा दोस्तों इस एप्प पर ब्याज दर 1.33% प्रति माह से शुरू होती है |

5 . मनी व्यू लोन एप्प से लोन लेने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए ?

मनी व्यू एप्प पर लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 57 के बीच की होनी चाहिए तभी आप लोन ले सकते है |

0Shares

Leave a Comment