आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलना चाहते है |आज हम आपको State Bank Of India (SBI) Online Khata Kaise Khole हिंदी में पूरी जानकारी देने वाले है आगर आप बचत खाता state bank of india me zero balance account kaise khole तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े
भारतीय स्टेट बैंक में आपना Saving Account खोलने का सोच रहे है | तो आप घर बैठे बिना बैंक जाये आप SBI Me Online Account Kaise Khole सकते है आप अपने स्मार्ट फ़ोन , लैपटॉप ,या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे बैंक में नया खाता के लिए आवेदन कर सकते है |आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है की किस तरह आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता ओपन कर सकते है |आपका समय ना लेते हुए इस लेख सुरु करते है
इसे भी पढ़े – बैंक ऑफ़ बडौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोले |
State Bank Of India Online Khata Kaise Khole- Overview
आर्टिकल का नाम | State Bank Of India Online Khata Khaise Khole |
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
उद्देश्य | नेट बैंकिंग से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना |
एप्प का नाम | Yono SBI |
आवेदन | All India |
Nature Of Account | जीरो बैलेंस अकाउंट |
प्रोसेस | ऑनलाइन |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI )में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- एड्रेस प्रूफ -पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर आईडी कार्ड ,आधार कार्ड |
- पैन कार्ड -पैन कार्ड नही होने की स्थिति में फ्रॉम 16 भरना होगा |
- पैन कार्ड और आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिक होगा चाहिए |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
- मोबाइल नंबर |
- ई-मेल आईडी |
State Bank Of India Online Khata Kaise Khole 2024| स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI )ऑनलाइन खाता कैसे खोले
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होगा चाहिए | इसके साथ ही आप का आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिक होना जरूरी है जिससे आप ऑनलाइन KYC वेरीफाई कर सकेगे खाता खोलने की जानकरी निचे Step By Step हमने बताया है | सबसे पहले आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़े उसके बाद आपना खाता खोलने की प्रकिया सुरु करे |
Yono SBI App Install Kare ( योनो SBI एप्प इनस्टॉल करे )
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store को ओपन कर लेना है और यहा पर आपको सर्च करना है की Yono SBI करने के बाद आपके स्क्रीन पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसियल एप्लीकेशन आएगी इसे इनस्टॉल करे | इंनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करेगे | इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपसे परमिशन को Allow कर देना है |
New To SBI option Ko Select kare (न्यू To sbi आप्शन को सेलेक्ट करे )
अब आपके सामने Yono SBI का होम पेज खुल जायगा | यहा पर आपको एक नया बैंक खाता ओपन करने के लिए यहा पर New To SBI ऑप्शन पर क्लीक कर देना है | New To SBI के ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने खाता टाइप सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाता है | जिसमे आपको दो तरीके के बैंक खाता यहा पर दिखाया जाएगा |
- Digital Savings Account
- Insta Savings Account
अगर आप Digital Savings Account सेलेक्ट करते है | अब आपको बैंक में जाने की जरूरत पड़ेगी और वही अगर आप सेकड ऑप्शन यानि की Insta Sevings Account को सेलेक्ट करते है तब आपको बैंक विशेंष करने की जरूत नही है | इस में खाता में आपको बैलेंस मेटेंन करने की भी जरूरत नहीं है इसके अलावा आपको नेट बैंकिंग User ID लॉगिन पासवर्ड भी आपको तुरत मिल जाता है |
Apply New Option Ko Select Kre ( अप्लाई न्यू आप्शन को सेलेक्ट करे )
अब आपको SBI Account ऑनलाइन ही ओपन करने के लिए Apply Now का ऑप्शन मिलता है |आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे |इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देते है |पहला Apply New और दूसरा Resume अगर आप नया खाता के लिए Apply कर रहे है तो आपको Apply New का ऑप्शन सेलेक्ट करना है |इसके बाद में आपके सामने एक पेज आ जाता है जहां पर आपको बतया जाता है की जो आपना खाता खोलने वाले है उसमे आपको क्या -क्या बेनिफिट मिलने वाला है यहा पर बहुत सारी Terms & Condition आएगी जिसमे आप सहमत है इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद में आप Next पर क्लिक करे
Mobile Number Enter kre ( मोबाइल नंबर इंटर करे )
इसके बाद यहा पर आपना मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आयगा |आप जिस भी मोबाइल नंबर को आपने खाते में लिक करना चाहते है उसे भरे अब आपको यहा पर निचे की तरफ आ जाना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा |आपको यहा पर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए ओके के ऑप्शन पर क्लिक करे और आप के फ़ोन पर जो One Time Password का ऑप्शन आया है उसको यहा पर टाइप कर देना है वेरीफाई करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
Account Password Create Kare ( अकाउंट पासवर्ड क्रिएट करे )
अगले स्टेप में यहा पर एप्लीकेशन का पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाता है यहा पर आपको 8 अंक या इसके ज्यादा कोई भी एक अच्छा सा पासवर्ड सेट करना है |जैसे की –moneygaol@०२४ पासवर्ड सेट करने के बाद में आपको निचे की तरफ वही पासवर्ड इसमे Enter कर देना है | इसके बाद में Next ऑप्शन पर जाने पर Security Question दिखाई देता है |इस मे आपको ऑप्शन सेलेक्ट करने सिक्यूरिटी आंसर टाइप करे Next पर क्लिक कर देना है |
इसके बाद में आपको एक मैसेज दिखाई जाएगा की आप जो फ्रॉम सबमिट कर रहा है इस काम को आप १५ दिनों के भीतर पूरा कर लेना है |अब FATCA का ऑप्शन आएगा |जिसमे आप से पूछा जाता है की क्या आप इंडिया से बहार टैक्सपेयर तो नही है |तो इंडिया से बाहर टैक्स नही पे करते तो यहा पर दिए गए ऑप्शन पर टिक कर के नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है |
Aadhaar Card Number Bhrakar Submit Kare ( आधार कार्ड नंबर भरकर सबमिट करे )
Next ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने पर्सनल डिटेल पढने का विकल्प आएगा | इसे ध्यान से पढ़ने के बाद नेस्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |अब आपको Aadhaar Card को यूज करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए है आप आधार कार्ड का क्यूआर कोड है उसको Scan कर सकते है | आप सेकड ऑप्शन में आप आपना आधार कार्ड नंबर खुद टाइप कर सकते है |तीसरे ऑप्शन में यहा पर वर्चुअल आईडी जो आधार कार्ड पर आपको एक मिलती है जो टेम्पररी आईडी होती है उसके द्वारा भी खाता ओपन कर सकते है |
अब आपको यहा आधार कार्ड नंबर भर देना है |आधार कार्ड भरने के बाद में आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपको बताया जाता है की आधार कार्ड की तरफ से आपके मोबाइल फ़ोन पर एक वन टाइम पासवर्ड सेड किया जाएगा जिसको आप यहा पर भरना होगा यहा पर आपको ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना है इस के बाद यहा पर आपको अपना पासवर्ड जो आपको रिसीव हुआ है वह OTP आपको यहा पर भरना है इसके बाद यहा पर आप का Name ,आप का Date Of Birth आप की सारी डिटेल आटोमेटिक ही आ जाएगी |इन सभी डिटेल को वेरीफाई कर लेना है
Vyaktigat Jankari Bharakar Submit Kare ( व्यक्तिगत जानकरी भरकर सबमिट करे )
उसके बाद में व्यक्तिगत जानकारी भरने का ऑप्शन में आ चुके है | यहा पर अपनी सिटी का नाम टाइम करना जहा पर भी आपका जन्म हुआ था इसके बाद में आपको कंट्री ऑप्शन में आ जाना है और यहा पर आपको इंडिया टाइप कर देना सिटीजनशिन के ऑप्शन में आना है यहा पर भी आपको इंडिया टाइम कर देना है Nationality में भी इडिया टाइप करने नेक्स्ट ऑप्शन पर जाना है इसके बाद देखेगे आपके सामने आपके जो आधार कार्ड पर एड्रेस है आ चूका है |
Pan Card Number Bharkar Submit Kare ( पैन कार्ड नंबर भरकर सबमिट करे )
इसके बाद यहा पर पैन कार्ड नंबर भरने का ऑप्शन आ जाता है यहा पर आप का पैन कार्ड नंबर भरकर आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |इसके बाद आधार कार्ड में आपका फोटो है वो दिखाई देगा |अगले स्टेप में आपसे कुछ question पूछा जाता है |जिसमे आपका एजुकेशन क्या है ?आप Married है या Unmarried है ? जो भी है आपको सेलेक्ट कर देना है इतना करते ही आपके सामने फादर की डिटेल और यहा मदर की डिटेल भरने का ऑप्शन आएगा यहा पर आपको फादर का टाइटल उसके बाद में फादर का First Name ,Second Name, Last Name ,भरना है सभी डिटेल भरने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
Income Detail Submit Kare ( इनकम डिटेल सबमिट करे )
इसके बाद में आप क्या व्यवसाय करते है उसे सेलेक्ट करना है |आप में आपकी इनकम पूछा जाते है | यहा आपकी जिंतनी भी इनकम उसे सेलेक्ट करना है | फिर आप हिन्दू ,क्रिस्चियन ,मुस्लिम या सिख या अन्य सेलेक्ट करे उसके बाद आपको General ,OBC ,SC ,ST, Category को सेलेक्ट करना है |
Nominee Detail Submit Kare ( नॉमिनी डिटेल सबमिट करे )
इसके बाद नॉमिनी डिटेल भरने पेज आ जाता है |आपको नॉमिनी की डिटेल को भरने के लिए Nominee का नाम भरे | नॉमिनी के साथ आप का रिलेशन क्या है और उसका Date Of Birth भरने के बाद अगले स्टेप में जाना है इसके साथ ही नॉमिनी की अन्य सभी जानकारी को ध्यान से भरे क्योकी ये महत्त्वपूर्ण होता है आप चाहे तो बाद में नॉमिनी चेज कर सकते है |
Home Brach Select Kare ( होम ब्राँच सेलेक्ट करे )
अगले स्टेप में यहा आपको ब्राँच का नाम टाइम करना है |आपके सामने बैंक ब्राँच सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा |ब्राँच की लिस्ट में आपना ब्राँच को सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद में यहा पर Term & Condition जिसको आपको पढ़ा है और एक्सेप्ट पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे ध्यान से भरकर सबमिट कर दे |
Debit (ATM ) Card Detail Bhare ( डेबिट कार्ड डिटेल भरे )
अब आप जो ATM कार्ड हासिल करना चाहते है उसमे क्या नाम रखना चाहते है उसकी डिटेल आयगा यहा Debit Card में आप जो भी नाम रखना चाहते है उसे टाइप करे | आपका एटीएम कार्ड १५ दिनों के अदर आपके घर के पते पर पोस्ट के माध्यम से सेड कर दिया जायेगा |अब आप यहा पर देखेगे की आपका SBI खाता ओपन हो चूका है |
Video KYC Kaise Kare ( विडियो KYC कैसे करे )
ये सब करने के बाद आपको एक टोकन नंबर दिया जाता उसे नोट करे या स्क्रीनशॉट ले लीजिए आपको इस टोकन यूज करना होता है विडियो KYC के द्वारन आपको यूज करना है |इसके बाद विडियो KYC सारी डिटेल मिल जाएगी कैसे आपको विडियो KYC कम्पलीट करना है यहा पर आपको OTP भेजा जागेगा उसे इंटर करना है और वेरीफाई करना है यहा पर आप का लाइव स्क्रीनशॉट लिया जायेगा और पैन कार्ड कैप्चर करना है यहा पर आप के पास ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरुरी है उसके बाद आपको कैमरा ,माइक्रोफोन ,लोकेशन ,एक्सेस करना है |अब Start Schedule a Video Call पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको डेट और टाइम सेलेक्ट कर देना है |
Internet Banking Activate Kare ( इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करे )
अपने खाता में ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इस खाता को एक्टिवेट करना होगा |एक्टिवेट करने के लिए SBI की ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.com लिक पर क्लिक करना है अपनी आईडी को एक्टिवेट करने के लिए आपको पर्सनल बैंकिंग को सेक्शन में आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |अब लॉगिन की ऑप्शन पर क्लिक करने बाद आपके सामने लॉगिन पेज डिस्प्ले हो जायगा या पर New User? Register Here /Activate के ऑप्शन पर क्लिक करना है
अब आपको एक्टिवेट ऑफ़ यूजर नाम सेलेक्ट कर लेना है नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद में आपको यहा पर टेम्परी Username भरने का ऑप्शन आ जाता है अब यहा कोई भी यूजरनाम टाइप करे इसके बाद CIF नंबर भरे फिर जन्मतिथि और captcha कोड भरकर सबमिट करे इतना करते ही आपके सामने न्यू यूजरनाम क्रिएट करने के लिए ऑप्शन आता है यहा पर आपको अपना जो भी नया जो यूजरनाम रखना चाहते है आपको यहा पर इस बॉक्स में टाइप कर देना है इस बॉक्स में आपको पासवर्ड टाइप कर देना और कंफर्म पासवर्ड के ऑप्शन में आकर फिर टाइप कर देना है आपको कंफर्म कर देना है |
Enternet Banking Ka Estemal Kaise Kare (इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे करे )
इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने के लिए Yono SBI एप्लीकेशन में आ जाना है और Exisiting User के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |अब आपको लॉग इन इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक कर देना है अब पहले बनाये गए यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिग करे लॉगिग करते ही आपके सामने पिन क्रिएट करने का ऑप्शन आता है अब आप 6 डिजिट का पिन क्रिएट करे इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन की डिस्प्ले आ जाता है अब आपको किसी को पैसे भेजना हो या रिसीव करना हो इसी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते है |
सारांश :-State Bank Of India Online Khata Kaise Khole
इस प्रकार SBI में अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते है अगर आपको State Bank Of India Online Khata Kaise Khole ? के बारे में समझ आ गया होगा और यस खाता खोलना बहुत इजी है बैंक खाता खोलने के लिए सिर्फ आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत रहती है |आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप घर बैठे आपना बैंक खाता खोल सकते है | अगर आप को ये लेख पढ़े ने अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अकाउंट खोलने में आपको परेशानी आये तो कमेंट बॉक्स पूछ सकते है |
FAQ :-State Bank Of India Online Khata Kaise Khole
1 ) स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करे ?
अकाउंट खोलने के लिए आपको Yono SBI एप्प को इंनस्टॉल करे फिर New To SBI विकल्प को सेलेक्ट करे खाता खोलने की प्रकिया शुरू करे अकाउंट ओपन प्रोसेस में आपना आधार नंबर ,पैन कार्ड नंबर डिटेल भरे |फिर अपनी व्यक्तिगत जानकारी और नॉमिनी से सम्बधित जानकारी भरे |इस के बाद खाता ओपन करने का ब्राँच सेलेक्ट करे |इसके बाद अपना डेबिट कार्ड डिटेल और इंटरनेट बैंकिंग डिटेल भरकर सबमिट करे इस तरह आप SBI में ऑनलाइन खाता खोल सकते है |
2 ) SBI बैंक में खाता कितने रूपए से खुलता है ?
SBI में अकाउंट खोलवाने के लिए आपको एक भी रुपए खर्च नही करना पड़ेगा इसे आप जीरो बैलेंस सेविंग बैंक खाता भी कहते है इस अकाउंट की सुविधा आपको बैंक की हर ब्राँच में मिलेगा |
- इस खाते में ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा मिलती है जिसके जरिए आसानी से पैसो का लेन-देन कर सकते है |
- इसके अलाव आपको ATM कार्ड ( डेबिट कार्ड ) मोबाइल बैंकिंग ,पासबुक ,इ -पासबुक ,अन्य जैसे कई सुविधाए इस खाते में मुक्त मिलती है