हाय दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वगत है आज हम भारत के सबसे बड़े HDFC Bank Personal Loan लेने की सोच रहे है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरे 10.75% To 24% प्रति वर्ष से शुरू होती है यह बैंक 5 साल तक की अवधि के लिए 40 लाख तक का लोन देता है | इसके अलावा HDFC Bank अपने कस्टमर को स्पेशल पर्सनल लोन स्कीम, गोल्डन एज पर्सनल लोन प्रदान करता है इस स्कीम के तहत 75,000 रु की मासिक इनकम वाले कस्टमर 10 से 40 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है
HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le ? और पर्सनल लोन की अन्य जानकारी निचे दी गई है कृपया इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े तभी आप आसानी से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है |
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसलिए किया जा सकता है ?
HDFC पर्सनल लोन की राशि का इस्तेमाल कई तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है :
इससे आप उच्च शिक्षा की फ़ीस चुका सकते है इस पर लगने वाला ब्याज की राशि पर आपको टैक्स ,में छुट भी मिलेगा |
शादियों में बहुत ज्यादा पैसे खर्च होते है आप पर्सनल लोन से शादी का खर्च भी उठा सकते है |
आप इसका इस्तेमाल नया लैपटॉप या फ़ोन खरीदने में भी कर सकते है |
क्या आप घर खरीदना चाहते है ? या आपना आशियाने को फिर से सवारना चाहते है ? पर्सनल लोन पर टैक्स में छुट के साथ आप ये काम भी पूरा कर सकते है |
आपको अपनी पसंदीदा ट्रिप पर जाने के लिए बचाए गए पैसों को खर्च करने की जरूरत नही है पर्सनल लोन लेकर आप अपनी ट्रिप को भी यादगार बना सकते है |
रोजाना के कामों के लिए पैसो की कमी को पूरा करने के लिए भी पर्सनल लोन का बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है |
जो कुछ भी आप चाहे पर्सनल लोन की राशि का इस्तेमाल कर सकते है |
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के प्रकार | Types Of HDFC Bank Personal Loan –
एचडीएफसी बैंक गोल्ड एज पर्सनल लोन ( HDFC Bank Gold Edge Personal Loan )
उद्देश्य : गोल्ड एच पर्सनल लोन एक स्पेशल पर्सनल लोन स्क्रिम है जिसे ऐसे इंडिविजुअल को ऑफ़र किया जाता है जिनकी मासिक इनकम 75,000 रु है इस लोन को इस्तेमाल घर के रेनोवेशन शादी ,और आगे पढाई करने के लिए कर सकते है |
लोन राशि :10 लाख से 40 लाख रु तक .
एचडीएफसी बैंक मैरिज लोन ( HDFC Bank Marriage Loan )
उद्देश्य : शादी के खर्चो को पूरा करने के लिए
लोन राशि : 50,000 से 40 लाख तक
अवधि : 1 साल से 5 साल तक
एचडीएफसी बैंक ट्रेवल लोन ( HDFC Bank Travel Loan )
उद्देश्य : उधारकर्ता के यात्रा संबधी खर्चो को पूरा करना
लोन राशि : 40 लाख
अवधि : 5 साल तक
होम रेनोवेशन के लिए पर्सनल लोन ( HDFC Bank Personal Loan For Home Renovation )
उद्देश्य : होम रेनोवेशन संबधी खर्चो को पूरा करने के लिए
लोन राशि : 40 लाख
अवधि : 5 साल
शिक्षको के लिए पर्सनल लोन ( HDFC Bank Personal Loan For Teachers )
उद्देश्य : निजी या सरकारी स्कूल और कॉलेज के शिक्षको के लिए किसी भी अतिरिक्त खर्च को पूरा करने के लिए
लोन राशि : 40 लाख
महिलाओं के लिए पर्सनल लोन ( HDFC Bank Personal Loan For Women )
उद्देश्य : महिलाओ की यात्रा ,शिक्षा और शादी संबधी आर्थिक जरुरतो या किसी अन्य आपातकालीन खर्च को पूरा करने के लिए
लोन राशि : 50,000 से 40 लाख
अवधि : 5 साल
नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन ( HDFC Bank Personal Loan For Salaried )
उद्देश्य :
लोन राशि : 50,000 से 40 लाख
अवधि : 5 साल
सरकारी कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन ( HDFC Bank Personal Loan For Government Employees )
उद्देश्य : सरकरी कर्मचारियों की शादी ,मेडिकल इमरजेंसी यात्रा संबधित आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए
लोन राशि : 40 लाख
अवधि : 6 साल तक
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर ( HDFC Bank Personal Loan Balance Transfer )
उद्देश्य :अन्य बैंको /लोन संस्थानों के मौजूदा पर्सनल लोन उधारकर्ताओ के लिए एचडीएफसी बैंक में कम ब्याज दरो का लाभ उठाने के लिए पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा
प्रोसेसिंग फ़ीस : 3.999 रु से शुरू + GST
एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस पर्सनल लोन ( HDFC Bank Xpress Personal Loan )
उद्देश्य : एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस पर्सनल लोन एक पूरी तरह से डिजिटल इस्टेट पर्सनल लोन सुविधा है जो अपने आवेदकों की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के फायदे | HDFC Bank Personal Loan Benefits –
पर्सनल लोन बिना किसी परेशानी के मिल जाता है |आप एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन ,ATM Loan Assist एप्लीकेशन या बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते है इसका प्रोसेस के लिए आपके बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत पडती है
एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को सिर्फ 10 सेंकड में ही पर्सनल लोन दे देता है बाहरी लोगो को 4 घंटे से भी कम समय में पर्सनल लोन दे दिया जाता है |
पर्सनल लोन की राशि का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए किया जा सकता है | कार लोन या होम लोन का इस्तेमाल खास कारणों के लिए ही किया जा सकता है लेकिन पर्सनल लोन का इस्तेमाल वोकेशनल कोर्स ,घर बनवाने ,मेडिकल इमर्जेसी या घुमने जैसे किसी भी काम के लिए किया जा सकता है |
पर्सनल लोन के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा पूंजी जमा करने या कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है इसके लिए आपको अपना घर गिरवी रखने की कोई जरूरत नही है इसलिए आप लोन लेकर छुट्टिया भी प्लान कर सकते है
पर्सनल लोन के लिए बहुत ही कम दस्तावेज जमा करने की जरूरत पडती है इस तरह के लोन के प्रोसेसिंग में भी कम समय लगता है पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सिर्फ आईडी प्रूफ ,एड्रेस प्रूफ ,और इनकम सर्टिफिकेट जमा करना होता है |
पर्सनल लोन के भुकतान की शर्तें काफी आसान और अच्छी है आप अपनी सुविधा के हिसाब से भुगतान की अवधि चुन सकते है एचडीएफसी बैंक आपकी सुविधा के लिए 12 से 60 महीनो तक की अवधि के ऑफर देता है वो भी सिर्फ 2149 रूपये / लाख की ईएमआई ( EMI ) राशि के साथ
अगर आप पर्सनल लोन की राशि का इस्तेमाल घर खरीदने,बनवाने या सुधरवाने के लिए करते है या फिर उच्च शिक्षा के लिए खर्च रकते है तो आप लोन पर लगने वाला ब्याज की राशि पर टैक्स में छुट भी पा सकते है |
एचडीएफसी (HDFC) बैंक पर्सनल लोन पात्रता | HDFC Bank Personal Loan Eligibility
आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीज है |
जिनकी महीने की सैलरी कम से कम 25 हजार रूपये है |
आपने किसी जगह पर कम से कम दो साल तक नौकरी की है या फिर आप कही पर कम से कम एक साल से नौकरी कर रहे है |
आप सैलरी पाने वाले डॉक्टर है या सीए है या किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी है या फिर किसी पब्लिक सेक्टर ( केंद्र सरकार ,राज्य सरकार या स्थानीय ) के कर्मचारी है |
एचडीएफसी (HDFC) बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट ( पिछले 6 महीनो के लिए अपडेटेड पासबुक )
फॉर्म 16 के साथ हाल ही की सैलरी सर्टिफिकेट / हाल ही की सैलरी स्लिप
रजिस्टर मोबाइल नंबर
एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे | HDFC Bank Personal Loan –
HDFC Bank Personal Loan कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसका पूरा प्रोसेस मैंने आप लोगो को निचे स्टेप बाय स्टेप समझाया है |
एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |यहाँ क्लिक करे
उसके बाद आपके सामने HDFC बैंक का होम पेज ओपन हो जाएगा जहा पर आपको BORROW ऑप्शन पर क्लिक करना है
अब आप लोगो के सामने लोन के बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगे आपको सिलेक्ट करना है की आप को किस प्रकार का लोन लेना चाहते है जैसे की होम लोन ,कार लोन ,एजुकेशन लोन , बिज़नेस लोन ,बाइक लोन ,डॉक्टर लोन, पर्सनल लोन ऐसे कई सारे लोन है
सिलेक्ट करने के बाद आप के सामने Apply Online का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है
उसके बाद आपको अपना व्यवसाय चुना है अगर आप सैलरी लेते है तो आप Salaried पर क्लिक करे आप का खुद का बिज़नेस है तो Self Employed/Business पर क्लिक करे
उसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल और डेट ऑफ़ बिर्थ दर्ज करना है 3 Terms को सिलेक्ट करना है I Agree पर क्लिक करना है
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करना और Submit OTP पर क्लिक करना है
अब आपके सामने वेरीफाई डिटेल फॉर्म आएगा उसे में सही जानकारी दर्ज करना है
सबसे पहले आपको Personal Details जैसे की आप नाम ,डेट ऑफ़ बिर्थ ,जेंडर ,पैन कार्ड नंबर ,ईमेल आईडी ,सब सही से दर्ज करना है
उसके बाद आपको Employment Details जैसे की कंपनी नाम , मंथली सैलरी ,आपका मंथली खर्चा कितना है ,ईमेल आईडी दर्ज करना है
उसके बाद आपको आपना Address Details दर्ज करना है और Continue पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको लोन अमाउंट का अप्रूवल आएगा यहाँ पर आपको लोन कितना मिलेगा कितने महीने के लिए मिलेगा और आपको मंथली EMI कितना देना है और Continue पर क्लिक करे
उसके बाद आपको लोन पर Insurance लेना चाहते है Protect My Loan पर क्लिक करना है
अब आपके सामने लोन ऑफर पेज खुलेगा यहा पर आपका लोन राशि ,EMI ,और कितना पैसा कट हुआ है और आपको कितना मिलेगा और Proceed पर क्लिक करना है
यहाँ आपको दुबारा वेरीफाई डिटेल करना होगा और Apply Now पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको नेट बैंकिंग वेरीफाई करना है
उसके बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक खाता में ट्रांसफर किया जाता है
सारांश : HDFC Bank Personal Loan
दोस्तों इस आर्टिकल में HDFC Bank Personal Loan इसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताए है आप इस पोस्ट को पढकर व समझकर बहुत आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन आवेदन करने की सपूर्ण जानकारी मिलेगी आपको किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही पड़ेगी
उम्मीद है की यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स पूछ सकते है इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक पढ़े के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद .
FAQ :HDFC Bank Personal Loan
1 . एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम वेतन क्या है ?
आपकी महीने की सैलरी कम से कम 25 हजार रुपय होनी चाहिए
2 . एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए ?
HDFC बैंक पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक माना जाता है |
3 . एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन राशि खाते में ट्रांसफर होने में कितना समय लेता है ?
आमतौर पर HDFC बैंक आवेदन की तारीख से 4 दिनों के भीतर पर्सनल लोन राशि ट्रांसफर कर देता है