Instagram से पैसे कमाने के शानदार 10 आसान तरीके जिनसे होगी लाखों में कमाई : Instagram Se Paise Kaise Kamaye

हाय दोस्तों इस आर्टिकल में हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बात करेगे | अगर आप लोग Instagram का इस्तेमाल पुरे दिन में 1-4  घंटे कम से कम  बिताया होगा जिसमे आप लोगो की Story, Instagram Reels, या Photo देखते होंगे और उनको लाइक कमेंट और शेयर करते होंगे |

लेकिन आप अभी भी Instagram का इस्तमाल केवल मनोरजन या दोस्त बनाने के लिए कर रहे है तो यह आपके लिए एक बेवकूफी हो सकती है क्योकि आज के समय में Instagram का इस्तमाल करके बहुत सारे लोग घर बैठे इन्स्टाग्राम से 1 लाख से लेकर 1 करोड़ तक कमाते है | अगर आप जानना चाहते है की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस में हमने आपको Instagram से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताया है |

इसे भी पढ़े : YouTube से पैसे कैसे कमाए 
Contents hide

Instagram Se Paise Kaise Kamaye – Overview

आर्टिकल का नाम  Instagram Se Paise Kaise Kamaye
एप्प का नाम Instagram
उद्देश्य  ऑनलाइन Earning से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना 
कमाई 10,000 से 1 करोड़ तक
Work  Work From Home 

Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको एक Professional Account बनाना होगा |अगर आप Instagram पर Personal Account Use करते है तो उस से पैसे कमाना थोडा मुश्किल है इस का Reason है क्योंकि आपने पर्सनल अकाउंट पर ज्यादा Followers नही होते और आप अपने Instagram Account पर अपनी फोटो अपलोड करते होगे आप स्टोरी अपलोड करते होगे और आपके कुछ दोस्त उसको लाइक करते है | इसलिए आप Instagram से अपने पर्सनल अकाउंट से पैसा नही कमा सकते |

Instagram Se Paise Kaise Kamaye बताने से पहले आपको Instagram पर अपना नया Creator Account, Business Account  बनाना  होगा और आपना Instagram Page पर Followers बढ़ाने होगे नया अकाउंट पर इंगेजमेंट बढ़ाना होगा

इसे भी पढ़े :  WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 

Instagram Se Paise Kaise Kamaye -पैसे कमाने बेस्ट 10 तरीके

Instagram पर Product Sell करके

अगर आप की कंपनी है अथवा आप कोई भी प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो आप भी इस प्लातेफ़ोर्म का इस्तेमाल कर सकते है इस में आपको शॉट विडियो या फोटो तथा जानकरी Description में लिखकर अपलोड कर देना है ध्यान दे की प्रोडक्ट के बारे में पूरा Details लिखे इस में आपके Followers को मिले और वह सोचते है की यह अच्छा खासा प्राइस में दिया जा रहा है |

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपके Instagram Account में ज्यादा Followers या लोगो का Engagement ज्यादा होना चाहिए जिससे लोग आपके Product को देखे और उसके बारे में जानकारी हासिल करके प्रोडक्ट खरीद ले आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है और मैसेज का रिप्लाई आप जल्द से जल्द देते रहे |इसलिए आपको Instagram पर आपको ऑनलाइन रहना है |

Instagram पर दुसरे के Account को Promote करके पैसे कमाए

जब आपके पास Instagram पर Followers की संख्या अच्छी है तो आप दुसरे लोगो के अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है |आपने भी देखा होगा की Instagram पर बहुत सारे पोपुलर क्रिएटर है दुसरो का अकाउंट फॉलो करने के लिए कहते है वे यह सब Free में नही करते है इसके बदले में अच्छी खासी रकम वसूलते है दुसरो के अकाउंट को प्रमोट करके बहुत सारे लोग Instagram से अच्छी कमाई कर रहे है |

Instagram पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

यदि आप किसी Affiliate Program से जुड़े है तो आप Affiliate Marketing कर सकते है आपको प्रोडक्ट लिंक तथा फोटो को अपने Instagram Account पर Promote करना होगा |

जैसे ही लोग आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो उसका कुछ कमीशन आप को दिया जाता है इस तरह से आप Instagram पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए |

Instagram पर Brand को Sponsor करके पैसे कमाए

आज के समय में दुनियाभर में बहुत से ऐसे ब्रांड बन चुके है जो की आपने Brand का प्रचार करने के लिए विभिन्न Social Media प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते है इसी में से एक सोशल मिडिया प्लेटफोर्म Instagram है |आप भी किसी ब्रांड का प्रचार करके पैसा कमा सकते है आपको इसके लिए किसी प्रोडक्ट का प्रचार करना होगा |

Instagram में कंपनी अपने ब्रांड का प्रचार करने के लिए कुछ व्यक्तियों को चुनते है जिनके Instagram Account पर Followers ज्यादा होते है |आपको Instagram अकाउंट पर उन ब्रांड का फोटो या विडियो लोगो के साथ शेयर करना होगा |जिसके लिए आपको पैसे मिलते है यह पैसे आपके Instagram अकाउंट के फोल्लोवेर्स पर निर्भर करता है जितने ज्यादा Followers होगे उतने आपको पैसे दिए जाएगे |

Drop Shipping Business करके Instagram से पैसे कमाए

ऐसे बहुत से Instagram पेज है जो इंस्टाग्राम के जरिए Drop Shipping Business करके महीने के 50,000रु तक कमाई कर रहे है अगर आपने ड्रॉप शिपिंग का नाम पहली बार सुन रहे है तो आपको जानकारी के लिए बता दे की इस बिज़नेस में आपको  होलसेल और सस्ते में प्रोडक्ट को खरीद कर उसे ऑनलाइन महंगे दामों में सेल करना होता है इस में आपको Product को अपने पास रखने की जरूरत नही है बल्कि आपका प्रोडक्ट आपके Supplier के पास ही रहेगा और जब भी कोई कस्टमर प्रोडक्ट को Buy करेगा तो पैकेजिंग से लेकर डिलीवरी तक का पूरा काम सप्लायर खुद संभालेगा बस आपको Sale पर ध्यान देना है

E-Book बेचकर Instagram से पैसे कमाए

दोस्तों आप E-Book के बारे में जानते होगे अगर नही जाते है तो आपको बताते है की इ-बुक एक प्रकार का इलेक्ट्रोनिक्स बुक होता है यानी की इस बुक को आप PDF के फॉरमेट में अपने मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप में एक्सेस कर सकते है

अगर आपको लिखना पसंद है तो आप किसी टॉपिक्स पर E-Book तैयार करेऔर इंस्टाग्राम रील के माध्यम से प्रमोशन करके तथा उसे बेचकर घर बैठे Instagram Reels के द्वारा ई-बुक बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है 

खुद का प्रोडक्ट बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

दोस्तों आपको पता है आज के समय में हर कोई Instagram मदद से ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर और कस्टमर को अपने स्टोर पर बुलाके प्रोडक्ट को अधिक से अधिक बेचना और अच्छी खासी कमाई करना अगर आपका कोई भी Business जैसे की फ़ास्ट फ़ूड,गैजेट स्टोर,कपड़े का स्टोर, एसे बहुत से अन्य बिज़नेस आप करते है तो इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट्स को Reels की मदद से बेच सकते है इसके लिए आपको प्रोडक्ट से सबधित नियमित विडियो बनाकर उपलोड करना होगा

Photo सेल करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है आप देश विदेश और विलेज में घूम कर अच्छी फोटो खीचते है तो Instagram आपके लिए पैसे कमाने का जरिया बन सकता है आप आपनी तस्वीरों पर वॉटरमार्क लगार शुरुआत करे और विवरण में आपनी संपर्क जानकारी शामिल करे

अगर आपके पास बहुत सारी फोटो का कलेक्शन रखा हुआ है वह अपने कंपनी तथा अन्य ब्रांड के लिए फोटो का उचित कार्य देकर आप से फोटो खरीद लेगे इस तरह से आप फोटो भेज कर भी पैसे कमा सकते है |

इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके पैसे कमाए

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Follower ज्यादा है तो आप अपना Instagram Account Sell करके पैसे कमा सकते है बस आपको इस बात पर ध्यान रखना होगा की आपके Instagram अकाउंट पर ज्यादा Follower तथा लोगों का इंगेजमेंट ज्यादा होना चाहिए अगर यह दोनों नही होगे तो आपका अकाउंट कोई भी नही खरीदेगा ज्यादा Follower तथा Engagement होने के वजह से लोग अपने ब्रांड तथा प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते है इस तरह आप इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके पैसे कमा सकते है

Logo प्रमोशन से पैसे कमाए

दोस्तों आपको पता है की आज के समय में इंस्टाग्राम से Logo Promotion करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे है अपने इंस्टाग्राम की Reels में यह नोटिस किया होगा की किसी के रील्स के उपर Logo लगा हुआ रहता है बस इसी का इस्तेमाल करके लोग महीने के ह्जारो रुपए कमा रहे है बस आपको Reels में उपर जो कंपनी के द्वारा लोगो मिला हुआ रहता है उसको सिर्फ लगाना होता है इसके बदले क्रिएटर को कंपनी से अच्छे खासे पैसे चार्च करते है अगर आपके रील पर लाखो में व्यू आते है तो आप महीने के 10,000रु से लेकर 50,000रु तक कमाई कर सकते है

सारांश :-Instagram Se Paise Kaise Kamaye

इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सभी जानकारी प्रदान किया  है ऊपर बताई गए तरीकों अपनाएं अप अपने Instagram Account से पैसे कमाना शुरू करे

उम्मीद है की यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स पूछ सकते है इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक पढ़े के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद .

FAQ :-Instagram Se Paise Kaise Kamaye

1 ] इंस्टाग्राम पर कितने फोल्लोवर होने पर आप पैसा कमा सकते  है ? 

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे Follower हो जाते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग ,ब्रांड प्रमोशन ,Sponsorship और Reels से कमाई कर सकते हो |

2 ] इंस्टाग्राम मोनेटाइज कब होता है ?

जब आपके इंस्टाग्राम पर 10,000 से अधिक Followers होने पर आप Instagram मोनेटाइजेशन के लिए पात्र हो सकते हो

3 ] इंस्टाग्राम से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

इंस्टाग्राम से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट आसान तरीके :

  1. Instagram पर Product Sell करके
  2. Instagram पर दुसरे के Account को Promote करके पैसे कमाए
  3. Instagram पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
  4. Instagram पर Brand को Sponsor करके पैसे कमाए
  5. Drop Shipping Business करके Instagram से पैसे कमाए
  6. E-Book बेचकर Instagram से पैसे कमाए
  7. खुद का प्रोडक्ट बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
  8. Logo प्रमोशन से पैसे कमाए
  9. Photo सेल करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
  10. इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके पैसे कमाए

4 ] इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए ?

आप इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है

  • रील्स प्लेस बोनस
  • ब्रांड प्रमोशन
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • E Books बेचकर
0Shares

Leave a Comment