नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख बताने वाले है की Bank Of Baroda Online Khata Kaise Khole हिंदी में पूरी जानकारी देने वाले है अगर आप बचत खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन खोलना चाहते है |अगर आप घर बैठे बिना बैंक जाए आपना बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते है |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ऑनलाइन खाता ओपन करने के लिए आपको दो माध्यम उपलब्ध कराया गया है पहला वेबसाइट और दूसरा bob world एप्प से भी कर सकते है |लेकिन अधिकाश लोगो को खाता ओपन करने की प्रकिया मालूम नहीं है इसलिए यहाँ पर सरल तरीके से बताया है की Bank Of Boroda Online Khata Kaise Khole ?
निचे हम ने अकाउंट ओपन करने की सभी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है आपको ध्यान से पुरे आर्टिकल को पढना है तभी आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट खोल सकते है. आप का अधिक समय ना लेते हुए सुरु करते है आज का यस लेख.
इसे भी पढ़े :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI )ऑनलाइन खाता कैसे खोले 2024 |
Bank Of Baroda Online Khata Kaise Khole -Overview
आर्टिकल का नाम | Bank Of Baroda Online Khata Kaise Khole |
बैंक का नाम | बैंक ऑफ़ बड़ौदा |
उद्देश्य | नेट बैंकिंग से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना |
आवेदन | All India |
Nature Of Account | जीरो बैलेंस अकाउंट |
प्रोसेस | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
एप्प का नाम | bob world |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खुलवाने के लिए कौन -कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए
- Identity Proof – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड।
- Address Proof – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या पानी का बिल।
- PAN CARD – पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति में फॉर्म 16 भरना होगा।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Bank Of Baroda Online Khata Kaise Khole 2024 | बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट कैसे खोले ?
Bank Of Baroda Online Khata Kaise Khole ? आप घर बैठे आपने स्मार्ट फ़ोन से बैंकऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए निचे Step By Step बताया गया है आप स्टेप बाय फोल्लो करे और अकाउंट खोले
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए play store से bob world एप्प download करे और इनस्टॉल कर ले |
- bob world एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करे और सभी परमिशन allow कर दे |
- अब अपनी भाषा सेलेक्ट करे मराठी,हिंदी इंग्लिश या अन्य |
- अब होम पेज पर B3 plus अकाउंट का विकल्प के निचे Explore Benefites विकल्प को सेलेक्ट कीजिए |
- इसके बाद B3 Plus Account के फीचर्स दिखाई देंगे। इसे पढ़ें और Apply बटन को चुनें।
- अब अपना ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर एंटर करें और सभी डिक्लरेशन को सेलेक्ट करके Next कर दें।
- फिर अपना ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त होगा। अपना ईमेल आईडी खोलें और वेरीफाई करें
- अब खाता खोलने के लिए सभी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और Next करें।
- अब अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर एंटर करना है। फिर Consent को एक्सेप्ट करके Next करें।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Next कर दें।
- अब बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच सेलेक्ट करें जिस ब्रांच में आप खाता खुलवाना चाहते है।
- अब अपना व्यक्तिगत जानकारी भरें। जैसे – पिता का नाम, माता का नाम, नॉमिनी आदि।
- अगले स्टेप में सर्विस सेलेक्ट करें। जैसे – इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, वर्चुअल डेबिट कार्ड जो भी चाहिए उसे सेलेक्ट करें।
- अब फाइनल स्टेप में आपके एप्लीकेशन की पूरी डिटेल्स आएगा। इसे आप ध्यान से पढ़िए, उसके बाद Submit Application बटन को चुनें।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपको Video KYC करना होगा।
- यहाँ जिस डेट और टाइम पर अपना वीडियो केवाईसी करना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिये और Schedule video KYC बटन को चुनें।
- अब आपके ईमेल आई पर वीडियो केवाईसी का लिंक मिलेगा। आपके द्वारा निर्धारित डेट और टाइम पर इस लिंक को ओपन कीजिये और वीडियो केवाईसी पूरा करें।
- केवाईसी पूरा होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुल जायेगा। अब आप सभी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते है।
Official Website Se Bank Of Baroda Account Kaise Khole 2024 |आधिकारिक वेबसाइट से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट कैसे खोले ?
Bank Of Baroda Online Khata Kaise Khole ?आपको इन स्टेप को फ़ॉलो करना होगा जो की इस प्रकार से है –
- Bank Of Baroda Online Khata Kaise Khole ? इसके लिए सबसे पहले आपको chrome एप्प को ओपन करना है उसके बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा offical Website आना है|
- होम पेज आने के बाद आपको एक आप्शन दिखेगा की boroda advantage saving account उसके सामने आपको Open Now पर क्लिक कर देना है |
- ओपन नाउ पर क्लिक करेगे यहाँ पर कुछ चीजे बताया गया है इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आप के पास पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,ई-मेल आईडी ,मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक ,अन्य डॉक्यूमेंट चाहिए अगर आपके पास डॉक्यूमेंट है तो yes क्लिक करे |
- yes करने के बाद आपसे permission मागेगा आपको Allow पर क्लिक कर देना है |
- permission देने के बाद आपके सामने ४ आप्शन आयेगा Basic Details ,Pan & Aadhar , Address & Branch Select Personal Details,Nominaton & Additional Services सब डिटेल फिल करने |
- अब देखिए जो -जो डिटेल भरा है आप कोम्प्लेट वेरिफीय करे यहा पर आपकी गलती हुआ है आप edit कर सकते है |
- अगर आप की सारी डिटेल सही है तो Submit application पर क्लिक कर देना है |
- क्लिक करने के बाद आपको आपने विडियो KYC के लिए समय व दिन का चलन करना होगा
- उसी दिन आपको विडियो KYC पूरा करना है इसके बाद आपको आपका बैंक अकाउंट नंबर हाथो -हाथ प्रदान कर दिया जायेगा
इस प्रकार आप घर बैठे बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है |
सारांश -: Bank Of Baroda Online Khata Kaise Khole
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलना चाहते है मेंने आपको दो तेरीके के से बताया है |आपको कोसा इजी लगता है उस तरीके से अकाउंट ओपन करे | ध्यान दे की आगर आपको ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खुलवाने में परेशानी आती है तो आप ब्राँच में जाकर आवेदन फ्रॉम प्राप्त करे |फिर आवेदन फ्रॉम में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरे और आवश्यक सभी दस्तावेज लगा दे |इस तरह तैयार करे आप का Application फ्रॉम को सम्बधित बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे निर्धरित समय में आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा |
bank of boroda me account kaise khole ? इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया है |अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट खोल पायेगा |अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशनी आये या ऑनलाइन बैंकिग से सबधित आपके मन में कोई अन्य सवाल है तो आप निचे Comment Box में पूछ सकते है | आपको आर्टिकल पढ़े के अच्छा लगा तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करे उन को बोला की आगले दोस्तों को share करे |
अगर आपको Bank Of Baroda Online Khata Kaise Khole ? आपके मन में कोई सवाल या अकाउंट खोलने में परेशानी है तो मुझे बता सकता है | कृपया ध्यान दे की आपनी पर्सनल या बैंक सम्बधित जानकारी किसी के साथ शेयर ना करे |
FAQ : Bank Of Baroda Online Khata Kaise Khole
1 ) बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे बनाए ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए bob world एप्प इंनस्टॉल करेऔर खाता का प्रकार सेलेक्ट करे Apply बटन को चुने |फिर अपना ई-मेल आईडी एव मोबाइल नंबर भरे और Submit करे इसके के बाद अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर भरे और आधार OTP से वेरीफाई करे फिर अपना व्यक्तिगत जानकारी भरकर Application Sumit करे इसके के बाद विडियो KYC का Date और टाइम सेलेक्ट करके अपना KYC पूरा कर ले |जैसे ही आप KYC पूरा होगा आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आपका अकाउंट खुल जायेगा |
2 ) बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए आपको विडियो KYC करना होगा जिसके लिए आपको साथ में आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, रखना होगा ताकि आपका आसानी से अकाउंट बने गा इस प्रकिया को पूरा कर के आप का जीरो बैलेंस अकाउंट बन जायेगा |
3 ) बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खुलवाने के लिए कौन -कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खुलवाने के लिए आपके पास :
- Identity Proof – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड।
- Address Proof – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या पानी का बिल।
- PAN CARD – पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति में फॉर्म 16 भरना होगा।
- पासपोर्ट साइजफोटो,मोबाइल नंबर ई-मेल आईडी
4 ) एक व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट खोल सकता है ?
यहा पर कोई फिक्स नहीं है की भारत में कोई भी व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट ओपन कर सकता है |इसकी कोई लिमेंट तय नही है |अपनी इच्छा और जरूत के नुसार कोई भी व्यक्ति कितने भी बैंक अकाउंट खोल सकता है RBI ने कोई सीमा तय नही क्या है|
5 )ऑनलाइन बैंक खाता खोलने में कितना समय लगता है ?
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने में 30 से 40 मिनट लगता है |
6 )क्या में bob में जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोल सकता हु ?
हा ,कोई भी bank of boroda में जीरो बैलेंस खाता खोल सकता है |
7 ) क्या मोबाइल से खाता खुल सकता है ?
ऑनलाइन बचत खाता खोलने का पहला कदम है की आपके पास स्मार्ट फोन है तो आप आसा नीसे खाता खोल सकते है बस आपको बैंक के offical website पर जाना है खाता खोलना है |