Canara Bank Personal Loan : केनरा बैंक से 10 लाख तक का पर्सनल लोन ले आसान शर्तो में जाने पूरी प्रक्रिया

दोस्तों अगर आप लोन लेने का सोच रहे है तो सही पोस्ट पढ़ रहे है इस आर्टिकल माध्यम से आप को Canara Bank Personal Loan के बारे में बताने वाले है केनरा बैंक पर्सनल लोन 10.95% प्रति वर्ष की ब्याज दर से 10 लाख तक की लोन राशि के लिए 7 साल तक की अवधि के लिए दिया जाता है | केनरा बैंक में आपका सैलरी खाता होल्डर्स को 1 लाख तक का तुरंत पर्सनल लोन भी मिलता है |

Canara Bank Personal Loan Apply कैसे करे इस की पूरी जानकारी के साथ आवेदन करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है उसके लिए आपको इस आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत पढकर आसानी से केनरा बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है

इसे भी पढ़े : एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे 
Contents hide

Canara Bank Personal Loan : Overview

आर्टिकल का नाम केनरा बैंक पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे 
बैंक का नाम केनरा बैंक ऑफ़ इंडिया
 वर्ष 2024
उद्देश्य बैंक लोन से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थी केनरा बैंक के ग्राहक
लोन राशि 10 लाख
ब्याज दर 10.95 % प्रति वर्ष
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक हियर

केनरा बैंक पर्सनल लोन के प्रकार | Types Of Canara Bank Personal Loan –

केनरा बजट 

उद्देश्य : जोखिम भरे कामो को छोडकर आवेदक की व्यक्तिगत या घरेलू जरुरतो को पूरा करने के लिए

लोन राशि : 6 महीने की ग्रॉस सैलरी या 3 लाख तक जो भी कम हो ( चुनिदा मामलो में अधिक राशि भी दी जा सकती है )

अवधि : 5 वर्ष

प्रोसेसिंग फ़ीस : लोन राशि की 0.5% ( 1000रु -5000 रु )

केनरा पेंशन – आम जनता 

उद्देश्य : पेंशनर की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए

लोन राशि और अवधि :

  • जनरल पब्लिक पेंशनर के लिए 
मंजूर होने के समय उम्र आधिकतम लोन राशि -18 महीने की पेंशन या  भुकतान अवधि  फुल रिपेमेट के समय उम्र 
70 सा के कम 10 लाख 5 साल तक 75 साल तक
70 -75 साल 5 लाख 3 साल तक 78 साल तक
  • रक्षा पेंशनर के लिए 
लोन मंजूर होने के समय उम्र  अधिकतम लोन राशि – 24 महीने की पेंशन या  भुगतान अवधि  फुल रिपेमेट के समय उम्र 
50 साल से कम 10 लाख 7 साल तक 57 साल
50 – 60 साल 8 लाख 5 साल तक 65 साल
60 -70 साल 6 लाख 4 साल तक 74 साल
70 -75  साल 5 लाख 2 साल तक 77 साल
  • फैमिली पेंशनर के लिए ( सामान्य / रक्षा पेंशनर )
लोन मंजूर होने के समय उम्र आधिकतम लोन राशि -18 महीने की पेंशन या  भुगतान अवधि  फुल रिपेमेट के समय उम्र
70 साल से कम 5 लाख 5 साल तक 75 साल
70 -75 साल 3 लाख 3 साल तक 78 साल

प्रोसेसिंग फ़ीस : शून्य

टीचर लोन

उद्देश्य : व्यक्तिगत या घरेलू जरुरतो को पूरा करने के लिए

लोन राशि :

अवधि : 4 साल तक

प्रोसेसिंग फ़ीस : लोन राशि की 1% तक न्यूनतम 50 रु

इंस्टेट पर्सनल लोन 

उद्देश्य : उन आवेदकों की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए जिनका केनरा बैंक में सैलरी खाता है

लोन राशि : 10,000 रु 1 लाख

केनरा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर | Canara Bank Personal Loan Interest Rate

केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 10.95 % प्रति वर्ष से शुरू होता है

केनरा बजट -इंडिविजुअल ( Canara Budget -Individual )

क्रेडिट स्कोर आधारित रिस्क ग्रेट  ब्याज दर ( प्रति वर्ष )
CRG : 1 13.90 %
CRG : 2 13.95 %
CRG : 3 14.45 %
CRG : 4 15.95 %

केनरा बजट – प्राइम ( With Salary Tie-Up )

क्रेडिट स्कोर आधारित रिस्क ग्रेट  ब्याज दर ( प्रति वर्ष )
CRG : 1 10.95 %
CRG : 2 10.95 %
CRG : 3 10.95 %
CRG : 4 15.95 %

केनरा बजट – प्राइम ( Without Salary Tie-Up )

क्रेडिट स्कोर आधारित रिस्क ग्रेट  ब्याज दर ( प्रति वर्ष )
CRG : 1 11.95 %
CRG : 2 11.95 %
CRG : 3 11.95 %
CRG : 4 15.95 %

केनरा बजट – डिलाइट ( With Salary Tie-Up )

क्रेडिट स्कोर आधारित रिस्क ग्रेट  ब्याज दर ( प्रति वर्ष )
CRG : 1 11.95 %
CRG : 2  11.95 %
CRG : 3  11.95 %
CRG : 4 लोन के लिए योग्य नही

केनरा बजट स्पेशल पैकेज

बैंक के साथ संबध  ब्याज दर ( प्रति वर्ष )
सैलरी टाइ-अप के साथ 13.65 %
सैलरी टाइ- अप के बिना 14.65 %

केनरा बैंक पेंशन लोन

पेंशन का प्रकार  ब्याज दर ( प्रति वर्ष )
आम जनता के लिए 11.75 %

टीचर्स लोन

क्रेडिट स्कोर आधारित रिस्क ग्रेट  ब्याज दर ( प्रति वर्ष )
CRG : 1 13.25 %
CRG : 2 13.30 %
CRG : 3 13.80 %
CRG : 4 15.30 %

Canara Bank Personal Loan-प्रोसेसिंग फ़ीस व शुल्क

योजना  प्रोसेसिंग फ़ीस
केनरा बजट 0.5 % ( 1,000 – 5,000 ) प्रोसेसिंग फ़ीस पर 50 % की छुट
केनरा पेंशन शून्य

केनरा बैंक पर्सनल लोन लाभ | Canara Bank Personal Loan Benefits

केनरा बैंक बिना किसी गारंटी के पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है
किसी भी तरह की सहायता के लिए 24/7 कस्टमर केयर सर्विस भी उपलब्ध है
यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको बहुत ही कम ब्याज दरो पर एक अच्छा लोन मिल सकता है
केनरा बैंक पर्सनल  लोन चुकाने के लिए आपको 7 साल का समय देता है

केनरा बैंक पर्सनल लोन पात्रता | Canara Bank Personal Loan

  • आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25,000 रु होनी चाहिए
  • केनरा बजट – प्राइम :
    •  केंद्र सरकार /राज्य सरकार /रक्षा और अर्धसैनिक बलों /सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और केन्द्र व राज्य सरकार की स्वायत संस्थाओ के सभी स्थायी कर्मचारी
    • न्यूनतम 1 वर्ष की सेवा होनी चाहिए तथा सेवा में स्थायी होना चाहिए |
    • वेतन क्रेडिट के आधार पर स्वीकृत लोन के मामले में पिछले एक वर्ष का वेतन हमारे बैंक में रखे गए वेतन खाते में जमा किया जाएगा
  • केनरा बजट – डीलाइट
    • प्रतिष्ठित कॉरपोरेट्स / एमएनसी / सार्वजानिक एवं निजी लिमिटेड कंपनीया / निजी संस्थान / विश्वविद्यालय , प्रतिष्ठित स्कूल ,प्रतिष्ठित कॉलेज ,प्रतिष्ठित हॉस्पिटल ,एव आईटी बीटी कंपनीयो के सभी स्थायी कर्मचारी |
    • न्यूनतम 1 वर्ष की सेवा होनी चाहिए तथा सेवा में स्थायी होना चाहिए |

केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Canara Bank Personal Loan Documents Required –

  • पहचान प्रमाण 
 पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण 
आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट,लाइट बिल ,टेलीफ़ोन बिल आदि ( जीएसटी और अन्य से सबधित व्यवसाय प्रमाण )
  • आय प्रमाण 
नवीनतम 6 महीने की वेतन स्लिप ,वेतन प्रमाण पत्र ( सह -आवेदकों सहित ) और फॉर्म 16 एवं आईटीआर,यदि कोई हो |
  • आवेदक 
सह -आवेदक या गारंटर के केवाईसी दस्तावेज / सह -आवेदक या गारंटर की 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ निर्धारित लोन आवेदन
नियोक्ता से अपरिवर्तनिय वेतन अधिदेश ( जहा भी लागू हो )
मोबाइल नंबर

Canara Bank Personal Loan | केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे ?

दोस्तों अगर आप Canara Bank Personal Loan के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे बताए गय स्टेप को फॉलो करे –

सबसे पहले आपको केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहाँ क्लिक करे
होम पेज पर मेनू में आपको Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है
लोन के ड्रॉप डाउन मेनू में केनरा बैंक द्वारा प्रदान किये जा रहे सभी तरह के लोन की लिस्ट आ जाएगी
इनमें से आपको Personal Loan पर क्लिक करके अपने हिसाब से पर्सनल लोन के प्रकार को चुने और उस पर क्लिक करे
Click ” करते हो आपके स्क्रीन पर पर्सनल लोन संबधित के बारे में पूरा विवरण आ जाएगा
आवेदन करने से पहले इस विवरण को ध्यान से पढ़े यहा से आप योग्यता तथा आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी जान सकते है
अब आपको यहा पर Apply Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा उस में मांगी गई सभी जानकरी ध्यानपूर्वक भरना है
अंत में सबमिट पर क्लिक कर दे
अब बैंक द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी तथा उसके बाद लोन को मंजूर कर दिया जाएगा

सारांश : Canara Bank Personal Loan

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Canara Bank Personal Loan के बारे में विस्तार बताया है आपको किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं यहा पर हमने लोन का प्रकार ,ब्याज दर ,लाभ ,पात्रता ,दस्तावेज और पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे उके बारे में बताया है |

उम्मीद है की यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स पूछ सकते है इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक पढ़े के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

FAQ : Canara Bank Personal Loan

1 . क्या केनरा  बैंक प्री -अप्रूव्ड इंस्टेट पर्सनल लोन प्रदान करता है ?

हा केनरा बैंक उन आवेदकों को 10 हजार रूपये से 1 लाख तक की राशि के लिए ऑनलाइन इंस्टेट पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनका केनरा बैंक में सैलरी खाता है |

2 . केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनो चाहिए ?

केनरा बैंक ने आवेदकों के लिए कोई न्यूनतम सैलरी निर्धारित नही किया है हालाकि केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रूपये मानी जाएगी |

0Shares

Leave a Comment