नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख आप का स्वागत है आज हम YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानेगे | आपने यूट्यूब के बारे में पहले से है जानकारी होगी जो की अच्छी बात है यदि नहीं है तो आपको चिता ना करे क्योंकि आज में आप लोगो को YouTube से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिससे की आपके मन में सवाल या संका दूर हो जाएगा आप भी दुसरे YouTubers की तरह आप भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है |
क्योंकि आज के समय में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए दो तरीके बहुत ही फेमस है पहला ब्लॉग्गिंग और दूसरा है यूट्यूब यदि आप का Blogging नही आती है या आती तो भी आप YouTube पर विडियो बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते है | तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए इस लेख को शुरु करते है और जानते है की YouTube Se Paise Kaise Kamaye ?
इसे भी पढ़े :- Telegram Se Paise Kaise Kamaye |
YouTube से पैसे कमाने के लिए आवश्यक शर्ते :-
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube की कुछ शर्तो का पालन करना होगा |आपको यूट्यूब को Monetization Policy को Accept करना होगा इसके साथ ही आपके चैनल को कुछ क्राइटेरिया पुरे करने होगे जो हम आपको निचे बता रहे है |
- आपके YouTube Channel पर 1000 Subscribe होने चाहिए |
- आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 पब्लिक Watch Hours होने चाहिए |यह एक साल में पुरे होने चाहिए
- इस के साथ ही Shorts पर 3 महीने में १० लाख व्यूज होने जरूरी है |
- आपके चैनल पर किसी तरह की कॉपीराइट या फिर Community Stand Strike होनी चाहिए |
- आपके चैनल यूट्यूब की शर्तो का उल्लघन नही करना चाहिए |
YouTube विडियो बनाने के लिए जरूरी चीजे
- Camera :- विडियो बनाने के लिए आपके पास एक Camera होना जरूरी है अगर आप के पास कैमरा नहीं है तो आपके पास अच्छे कैमरा वाला Smartphone होना जरूरी है जिसकी मदद से आप विडियो शूट कर सकते है |
- Mic :- विडियो में आवाज क्लियर और साफ आये इसलिए आपके पास एक Mic का होना जरूरी है |
- Light :- विडियो बनाने के लिए लाइट की जरूत पडती है अगर आपका विडियो में लाइट अच्छी नही होगी तो व्यूअर आपकी विडियो को बिज में ही छोडकर चले जायेगे |
- Mobile या Laptop :- विडियो एडिट करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना जरूरी है |
- Video Edit Software :- विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर की मदद से आप विडियो शूट किये गये विडियो एडिट करना होगा आप अपने बजट के अनुसार फ्री या पेड का इस्तेमाल कर ले |
- Internet Connection :- इंटरनेट कनेक्शन जो की बहुत जरूरी है क्योकि आप जब विडियो बनाकर अपलोड करेगे तब उसकी जरूरत पड़ेगी |
YouTube से पैसे कैसे कमाए 2024 ? ( YouTube Se Paise Kaise Kamaye )
अगर आप YouTube Se Paise Kaise Kamaye ये सोच रहे है तो निचे दिए स्टेप को फोल्लो करे |
YouTube से Google AdSense पैसे कैसे कमाए
Google AdSense आज के समय में यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे पावरफुल और फेमस तरीका है जिसका उपयोग करके आज के समय में हर कोई YouTube से लाखो करोड़ो रूपये हर महीने कमाते है |आप जैसे ही आपका YouTube Channel को Google AdSense से Monetization करेगे वैसे ही आपके विडियो में एड्स दिखाई देना शुरू हो जाएगी और जब कोई व्यूअर उस एड्स पर क्लीक करेगा उसका पैसा आपको मिलेगा
Google AdSense का उपयोग करके यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे Watch Time होना बहुत जरूरी है इसके अलावा आपके YouTube Channel पर किसी भी प्रकार कॉपीराइट स्ट्राइक अथवा Community Stand Strike नही होनी चाहिए तभी आप गूगल एड्सेस का उपयोग करके यूट्यूब से आसानी से पैसे कमा सकते है |
YouTube पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
आप एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करके YouTube से आसानी से लाखो रुपये कमा सकते है वो भी पहले दिन से और ऐसे बहुत से YouTuber कर भी रहे है |क्योकि आपने अक्सर की बार विडियो में यूट्यूबर को कहते हुए सुना होगा आप Description या Comments बॉक्स में दिए गए लिक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीद सकते है या फिर प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Description या Comments बॉक्स में दिये गये लिंक पर क्लिक करे | उनका ऐसा बोलने के पीछे का कारन यह है की वे प्रोडक्ट को प्रमोट करके Affiliate Marketing की मदद से पैसे कमा रहे है एफिलिएट मार्केटिंग आपने Niche से सबधित किसी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है |
उसके बाद आपको Product का Review करना है | विडियो के डिस्क्रिप्शन या कमेंट बॉक्स में प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को भी Add कर देना है इसके बाद जब कोई Viewer उस लिंक पर क्लीक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा वैसे ही उस प्रोडक्ट का कमीशन आपको मिल जाएगा आज के समय में बहुत से यूट्यूबर पर ऐसे भी है Google AdSense से ज्यादा Affiliate Marketing में लाखो रूपये कमाते है और आप भी कमा सकते है |
YouTube पर Digital Product बेचकर पैसे कैसे कमाए
आप Google AdSense और Affiliate Marketing के अलावा यूट्यूब पर Digital Product बेचकर भी आसानी से पैसे कमा सकते है जब आपके YouTube Channel पर अच्छे खासे Subscribers है आप डिजिटल प्रोडक्ट आसानी से Sale कर सकते है | लेकिन उसके लिए आपको अपनी ऑडियंस में आपने लिए विश्वाश बना के रखे और ऑडियंस के साथ विश्वाश बनाने के लिए आप अपने विडियो में सही जानकारी लगतार प्रदान करते रहे |
और जब आपकी अच्छी Audience बन जाए तब आप आसानी से डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की e-Books , Course , Online Tutorial , Website , आदि प्रोडक्ट लिंक अपने विडियो के Description या Comments Box में अड़ कर सकते है |
YouTube पर Sponsorship करके पैसे कैसे कमाए
एक बार जब आपके YouTube Channel पर अच्छे खासे Subscriber हो जाएगे और आपके हर एक विडियो पर अधिक लाइक कमेंट और शेयर आने लगेंगे तब बहुत से कंपनीयो के ब्रांड आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए कांटेक्ट करेगी |
Product को Promote करने के लिए आपको उसका Review विडियो बनाना होगा इसके लिए कंपनी आपको अच्छे खासे पैसे देगी इस सारे प्रोडक्ट्स को Sponsorship कहा जाता है | आज के समय में बड़े -बड़े YouTuber पर Sponsorship की मदद से दिन के लाखो रूपये कमा रहे है और आप भी कमा सकते है |
खुद का प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए
अगर आप कोई व्यवसाय करते है या आपका खुद का कोई उत्पान है तो उसे आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बेचकर पैसे कमाए सकते है |ज्यादातर मामलो में आपको यूट्यूब के माध्यम से आपना Product बेजने और उसे वितरित करने के लिए एक डिलीवरी बिज़नेस की भी मदद लेनी पड़ सकती है अगर आप अपने YouTube Channel के माध्यम से सिर्फ उत्पादों को बेचना चाहते है लेकिन प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुचाने की जिम्मेदारी के झझट से बचना चाहते है |
तो आप Shopify के माध्यम से ड्रापशिंपिंग शुरू कर सकते है और इसमे भी काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है हालाकि आपको अपने चैनल के माध्यम से होने वाली खरीदारी को Message करने के लिए एक अलग वेबसाइट या लैंडिंग पेज भी बना लेना चाहिए और जगह -जगह पर आवश्यकता पड़ने पे आपनी वेबसाइट के बारे में विडियो पर मेशन करते रहे |
यूट्यूब पर Refer And Earn से पैसे कमाए
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे App है जिनका उपयोग करके Refer and Earn की मदद से बड़े आसानी से पैसे कमाए सकते है |उसके लिए आपको रिसर्च करने की जरूरत पड़ेगी जिसके बाद आपको Refer and Earn वाले कई app मिल जाएगे जो की एक सक्सेसफुल रेफरल पर 100 से 500 तक देते है |
बस आपको ऐसे ही App पर विडियो बनाने है और एप्प के रेफरल लिंक को विडियो के Description या Comment Box में Add कर देना है इसके बाद विएवेर्स को बताना है की आप इस एप्प की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो डिस्क्रिप्शन या कमेंट बॉक्स में दिए गए लिंक से एप्प को डाऊनलोड करे जैसे ही कोई व्यूअर उस एप्प को Download करेगा वैसे ही आपको रेफरल का पैसा मिल जाएगा |
YouTube पर Service बेचकर पैसे कमाए
यदि आपके पास कोई डिजिटल स्किल है जैसे की वेब डिजाइनिंग ,कंटेंट राइटिंग ,डिजिटल मार्केटिंग ,विडियो एडिटिंग आदि कुछ भी आपके पास स्किल है तो आप YouTube पर बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते है क्योकि आज के समय में Digital Skill की बहुत डिमांड में है इसका कारन यह है की आज के समय में हर कोई ऑनलाइन आना चाहता है और आज के YouTuber ऐसा करके महीने के लाखो रूपये कमाते है आप भी ऐसा कर सकते है |
YouTube Membership बेचकर पैसे कमाए
यूट्यूब मेम्बरशिप एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से YouTube से आसानी से पैसे कमा सकते है Membership में आपको अपनी Regular ऑडियंस के अलावा एक ऑडियंस ग्रुप बनाना है जिसमे आपको आपनी उन ऑडियंस के साथ बात करनी है उन्हें लगातार प्रीमियम और exclusive कमेंट करना है जो आपके YouTube Membership को खरीदने को बोलना है |आज के समय में बड़े -बड़े YouTuber Membership की मदद से पैसे कमा रहे है और आप भी इस की मदद से पैसे कमा सकते है |
सारांश :- YouTube Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख में YouTube Se Paise Kaise Kamaye ? के बारे में डिटेल में 8 बेहतरीन तरीके के बताया है जिनका उपयोग करके आप आसानी से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है यदि आपको इस में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिस करेगे |
मुझे आशा है की आज का लेख यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए आपको बहुत पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर शेयर करे | ….धन्यवाद .
FAQ :- YouTube Se Paise Kaise Kamaye